Anupama Spoiler: आर्यन की मौत से कोठारी परिवार में छाया मातम, माही ठहराएगी अनुपमा को जिम्मेदार
टीवी सीरियल 'अनुपमा' में जहां एक तरफ कोठारी परिवार में आर्यन की मौत से मातम छाया हुआ है, वहीं दूसरी तरफ अनुपमा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। चलिए जानते हैं आने वाले एपिसोड में क्या कुछ होने वाला है।
Anupama Spoiler: टेलीविजन के सबसे चर्चित सीरियल 'अनुपमा' में आर्यन की मौत से मातम पसरा हुआ है। सीरियल में माही रातों-रात विधवा हो चुकी है, जिसका जिम्मेदार वह अपनी मां अनुपमा को ही ठहराती है। वहीं कोठारी परिवार भी अनुपमा को जिम्मेदार ठहराता है और पूरे शाह परिवार को धक्का देकर घर से बाहर निकाल देता है। लेकिन आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।
अब तक के एपिसोड में आपने देखा कि कोठारी परिवार नाश्ते की मेज पर आर्यन का इंतजार कर रहा होता है, तभी प्रेम आर्यन को गोद में उठा कर लाता है, जिसके बाद सभी लोग परेशान हो जाते हैं और आर्यन को अस्पताल लेकर जाते हैं, लेकिन तब तक आर्यन की मौत हो चुकी होती है। आर्यन की मौत की खबर सुनते ही कोठारी परिवार में मातम छा जाता है। वहीं माही भी बेहोश होकर गिर जाती है। तभी अनुपमा राघव के साथ कोठारी परिवार में पहुंचती है, जहां उसे आर्यन की मौत का पता चलता है। जिसके बाद अनुपमा रोते हुए सबको बता देगी कि आर्यन ड्रग्स लेता है और वह ये बात सबको रिसेप्शन वाले दिन बताने वाला था।
अनुपमा बनेगी आर्यन की मौत की वजह
इतना सुनते ही कोठारी परिवार अनुपमा पर बरस जाता है और उसे ही आर्यन की मौत का जिम्मेदार ठहराता है। वहीं प्रेम, राही और माही भी अनुपमा को ही दोषी बताते हैं। वही ख्याति भी अनुपमा पर टूट पड़ेगी और कहेगी कि उसी की वजह से आर्यन की मौत हुई है। अगर वह बता देती कि आर्यन ड्रग्स लेता है, तो शायद वह बच जाता।
अनुपमा को बाहर निकालेगा कोठारी परिवार
शो में दिखाया गया कि सब लोग मिलकर अनुपमा को बुरा-भला कहते हैं, वहीं राही अनुपमा पर आरोप लगाते हुए कहती है कि अनुज भी उसी की वजह से दूर हुआ है। जिसके बाद अनुपमा टूट जाती है और रोने लगती है। इसके बाद ख्याति अनुपमा को धक्के मारकर निकालने के लिए कहती है, जिसके बाद वसुंधरा और गौतम अनुपमा के साथ-साथ पूरे शाह परिवार को धक्के देकर बाहर निकाल देते हैं।
घर छोड़कर जाएगी अनुपमा
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा परिवार के साथ शाह हाउस आ जाती है। जहां लीला रोकर अनुपमा को कहती है कि कर दिया सब बर्बाद। इसके बाद बापूजी भी अनुपमा को जिम्मेदार ठहराते हैं और कहते हैं कि मैंने हमेशा तेरा साथ दिया, लेकिन इस बार तू गलत थी। इसके बाद तोशू अनुपमा से कहता है कि जब आप नहीं थीं, तब हम जैसे भी थे खुश थे। जिसके बाद लीला सबको अंदर जाने और अनुपमा से बात न करने के लिए कहती है। जिसके बाद अनुपमा फूट-फूट कर रोने लगती है और घर से बाहर चली जाती है।
सड़क पर नाचेगी अनुपमा
आने वाले एपिसोड में दिखने को मिलेगा कि अनुपमा सदमे की हालत में होती है और वह सड़क पर चल रही होती है, तभी कुछ लोग उसे घेर लेते हैं और कहते हैं कहां जा रही हैं अकेले-अकेले मैडम जी। जिसके बाद अनुपमा कहती है कि मैंने आर्यन को मार दिया, तभी वे लोग कहते हैं कि किसने कहा कि आर्यन मर गया, वह तो जिंदा है। जिसके बाद अनुपमा उनसे आर्यन के पास ले जाने की विनती करती है। जिसके बाद वे लोग उसे नाचने के लिए कहते हैं, जिसके बाद अनुपमा उन्हें नाच कर दिखाती है।
काजल सोम