Anupama Spoiler: माही करेगी अनुपमा को ब्लैकमेल, आर्यन के साथ चोरी-छिपे रचाएगी मंदिर में शादी

अनुपमा सीरियल के आने वाले एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा होने वाला है, जहां अनुपमा माही और आर्यन को मंदिर में शादी करते रंगे हाथों पकड़ लेगी।

Updated On 2025-05-14 16:30:00 IST

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों एक के बाद एक ड्रामा देखने को मिल रहा है। लेकिन आने वाला एपिसोड और भी धमाकेदार होने वाला है, जहां अनुपमा माही और आर्यन को मंदिर में शादी करते हुए पकड़ लेगी। जिसके बाद अनुपमा शादी रोकने की पूरी कोशिश करेगी, लेकिन माही अनुपमा को इमोशनल ब्लैकमेल करने की कोशिश करेगी।

अब तक के एपिसोड में आपने देखा कि पराग कोठारी गौतम और प्रार्थना को लंदन जाकर वहां का बिजनेस संभालने के लिए कहता है। जिसको सुनकर प्रेम मना कर देते हैं कि प्रार्थना लंदन नहीं जाएगी, जिसके बाद प्रेम और पराग में कहासुनी हो जाती है। लेकिन इसी बीच प्रार्थना भावुक होकर जोर-जोर से चिल्लाने लगती है कि वो लंदन नहीं जाएगी।

इसके बाद पराग प्रार्थना से एक बार अपने पापा के लिए कोशिश करने के लिए बोलता है और कहता है कि वो उसे खुश देखना चाहता है। वहीं दूसरी तरफ शाह परिवार धूमधाम से मदर्स डे सेलिब्रेट कर रहा होता है कि तभी अनुपमा के फोन पर माही का फोन आता है।

इसके बाद अनुपमा माही के कमरे में जाती है, लेकिन वो उसे वहां नहीं दिखती। लेकिन तभी माही का फोन आता है और कहती है कि अनु मां, मुझे अभी इसी वक्त आपकी जरूरत है। इसके बाद माही अनुपमा को एक एड्रेस पर अकेले आने के लिए कहती है।

अनुपमा रोकेगी माही और आर्यन की शादी
सीरियल में दिखाया गया कि अनुपमा माही के बताए पते पर पहुंच जाती है और वहां माही और आर्यन को शादी के जोड़े में देखकर हैरान रह जाती है और उनसे पूछती है कि ये सब क्या है, जिस पर दोनों कहते हैं कि हम शादी कर रहे हैं। इसके बाद अनुपमा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है।

अनुपमा को ब्लैकमेल करेगी माही
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा दोनों का हाथ पकड़कर घर चलने के लिए कहती है, लेकिन वो दोनों अनुपमा की एक नहीं सुनते और मंडप में बैठ जाते हैं। तभी अनुपमा माही पर भड़क जाती है, जिसके बाद माही चाकू उठा कर अपनी कलाई पर रख लेती है और कहती है कि अगर तुमने जबरदस्ती करने की कोशिश की, तो यहां से मैं नहीं, मेरी लाश जाएगी।

Tags:    

Similar News