Ankita Lokhande: अंकिता लोखंडे की मेड की बेटी सुरक्षित मिली, 1 हफ्ते से थी लापता
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की मेड की बेटी और उसकी सहेली 1 हफ्ते बाद सुरक्षित मिल गई हैं। अंकिता ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी देते हुए मुंबई पुलिस का धन्यवाद किया।
अंकिता लोखंडे ने अपनी मेड की बेटी के लापता होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी।
Ankita Lokhande: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ने के घर काम करने वाली हाउस हेल्प की बेटी पिछले एक हफ्ते से लापता थी। अंकिता ने बताया है कि अब वह मिल गई है और सुरक्षित है। एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस का धन्यवाद जताया है।
अंकिता की मेड कांता की बेटी सलोनी और उसकी सहेली नेहा, दोनों 31 जुलाई से लापता थीं। अंकिता और विक्की ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक कंबाइंड पोस्ट शेयर कर लिखा-
"हमें यह बताते हुए बहुत खुशी और राहत महसूस हो रही है कि सलोनी और नेहा सुरक्षित मिल गई हैं! दिल से धन्यवाद मुंबई पुलिस को, जिनके प्रयासों की वजह से ये मुमकिन हो पाया। आप वाकई में बेस्ट हैं। साथ ही, हर मुंबईकर को भी शुक्रिया जिन्होंने इस मामले को शेयर किया, साथ दिया। हम शब्दों से परे आभारी हैं।"
पुलिस में की थी शिकायत
पिछले हफ्ते अंकिता लोखंडे ने दो लड़कियों के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट शेयर कर लोगों से मदद की अपील की थी। पोस्ट में लिखा गया था, "मिसिंग अलर्ट! हमारी हाउस हेल्प कांता की बेटी सलोनी और उसकी दोस्त नेहा 31 जुलाई सुबह 10 बजे से लापता हैं। उन्हें आखिरी बार वाकोला इलाके के पास देखा गया था। मालवणी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, लेकिन अब तक उनका कोई पता नहीं चला है।"
अंकिता ने आगे लिखा था कि, "वे सिर्फ हमारे घर का हिस्सा नहीं, बल्कि हमारे परिवार का हिस्सा हैं। हम बेहद चिंतित हैं और सभी मुंबईकरों से निवेदन करते हैं कि इस जानकारी को फैलाएं और किसी भी प्रकार से मदद करें।"
अंकिता लोखंडे का वर्क फ्रंट
अभिनय की बात करें तो अंकिता लोखंडे हाल ही में कलर्स टीवी के शो 'लाफ्टर शेफ्स' में नजर आई थीं। इस कुकिंग कॉमेडी शो में उन्होंने अपने पति विक्की जैन के साथ हिस्सा लिया था। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।