Ananya Panday Traditional Look: मंदिर में दिखी पीले सूट में खूबसूरत झलक, देखिए अनन्या का पूरा लुक

Ananya Panday Traditional Look: एक्ट्रेस अनन्या ने जयपुर के काले हनुमान जी मंदिर में पीले सूट में दर्शन किए और लिखा कि, "शुक्रगुजार होने के लिए बहुत कुछ है।"

Updated On 2025-07-23 17:35:00 IST

एक्ट्रेस अनन्या पांडे का ट्रेडिशनल लुक (Image: ananya panday/instagram) 

Ananya Panday Traditional Look: कभी-कभी फैशन की दुनिया में भारी ज्वेलरी और डिजाइनर ड्रेसेज से हटकर सादगी ही सबसे बड़ी खूबसूरती होती है। बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने हाल ही में कुछ ऐसा ही किया, उन्होंने जयपुर के प्रसिद्ध काले हनुमान जी मंदिर पहुंचकर कुछ तस्वीरें साझा की, जिसमें वो काफी सिंपल पीले रंग के सूट में नजर आईं। उन्होंने इन तस्वीरों के साथ लिखा, कि, “So much to be grateful for.” यानी "शुक्रगुजार होने के लिए बहुत कुछ है।"

अनन्या के कुर्ता सेट में क्या खास था ?

अनन्या ने जो कुर्ता सेट पहना था, वह एक मस्टर्ड येलो रंग का स्लीवलेस कॉटन कुर्ता और पैंट का सेट था, जिस पर वाइट लेस का सुंदर डिजाइन किया गया था। वहीं इसकी कीमत करी 8,950 बताई जा रही है। यानी ये ज्यादा महंगा भी नहीं है। इस लुक की खास बात ये थी कि, न भारी मेकअप, न हेवी ज्वेलरी, बस सिंपल डायमंड ईयररिंग्स और ब्लो ड्राय हेयर के साथ उन्होंने पूरे लुक को सुंदर बना दिया था।

मानसून के लिए परफेक्ट लुक

कॉटन कुर्ता सेट खासकर मानसून और गर्मियों में बेहद आरामदायक होते हैं। अनन्या का यह लुक खासतौर पर दिखाता है कि, कैसे आप बिना ज्यादा मेहनत के भी ट्रेडिशनल और ट्रेंडी लग सकती हैं। स्लीवलेस कुर्ते कैज़ुअल आउटिंग, पारिवारिक कार्यक्रम या ऑफिस जैसे मौकों पर भी पहन सकते हैं।

कैसे करें ऐसे लुक को स्टाइल?

अगर आप भी अनन्या के इस सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक से इंस्पायर हैं, तो यहां कुछ आसान स्टाइलिंग टिप्स

  • ज्वेलरी सिंपल रखें, छोटे ईयररिंग्स या पतली चेन
  • लेगिंग्स या पलाज़ो के साथ कुर्ता सेट करें पेयर
  • दुपट्टा या स्कार्फ जोड़कर दें ट्रेडिशनल टच

एक्ट्रेस अनन्या पांडे का ये ट्रेडिशनल लुक हमें याद दिलाता है कि, स्टाइल के लिए जरूरी नहीं कि, आप ओवरड्रेस्ड हों। सादगी, आराम और सही रंगों का चयन ही फैशन को खास बनाता है। अगर आप भी अपने वॉर्डरोब में कुछ ऐसा जोड़ना चाहती हैं जो सिंपल, ट्रेंडी और ट्रेडिशनल तीनों हो, तो अनन्या जैसा कुर्ता सेट एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है।

Tags:    

Similar News