Ananya Panday Pink Lehenga: रामबाग पैलेस में एक्ट्रेस अनन्या का शाही अंदाज, दुल्हनों के लिए परफेक्ट लुक
जयपुर के रामबाग पैलेस में एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने शोस्टॉपर बनकर हॉट पिंक लहंगे में बिखेरा जलवा, मॉडर्न दुल्हनों के लिए परफेक्ट लुक।
एक्ट्रेस अनन्या पांडे का ट्रेडिशनल लुक (Image: ananyapanday/instagram)
फैशन की दुनिया में हर बार कुछ नया देखने को मिलता है, लेकिन जब बात बॉलीवुड सितारों की हो तो उनका हर लुक खास बन जाता है। हाल ही में जयपुर के रामबाग पैलेस में फैशन डिजाइनर पुनित बलाना ने 10 साल पूरे होने पर एक शानदार शो आयोजित किया। इस मौके पर एक्ट्रेस अनन्या पांडे शोस्टॉपर बनीं और उनके हॉट पिंक लहंगे ने हर किसी का दिल जीत लिया।
अनन्या पांडे का हॉट पिंक लहंगा
अनन्या ने शोस्टॉपर के रूप में एक हॉट पिंक लहंगा पहना, जिसमें सिल्वर डिजाइनऔर स्लीवलेस ब्लाउज शामिल था। यह लुक ना सिर्फ आधुनिक ब्राइड्स के लिए प्रेरणा है, बल्कि परंपरागत लाल लहंगे से हटकर एक अनोखा विकल्प भी है। पिंक कलर आत्मविश्वास और स्टाइल का प्रतीक है, जिसे अनन्या ने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में पेश किया।
ज्वेलरी का रॉयल टच
डिजाइनर ने अनन्या के लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए बेहद सोच-समझकर ज्वेलरी का चुनाव किया। उन्होंने डायमंड और रूबी का स्टेटमेंट चोकर, मैचिंग इयररिंग्स और एक शानदार नेकलेस पहना। यह ज्वेलरी लहंगे की सिल्वर कढ़ाई को उभारते हुए पूरे लुक में रॉयल अहसास जोड़ रही थी।
नैचुरल मेकअप और हेयरस्टाइल
अनन्या का मेकअप सादगी और एलीगेंस का उदाहरण था। उन्होंने होंठों और गालों पर सॉफ्ट पिंक शेड्स लगाए जो उनके हॉट पिंक लहंगे से परफेक्ट मेल खा रहे थे। हेयरस्टाइल भी सिंपल रखी गई, जिससे उनका पूरा एथनिक लुक और ज्यादा ग्रेसफुल लगा।
मॉडर्न ब्राइड्स के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन
आजकल कई ब्राइड्स परंपरागत लाल लहंगे की जगह नए रंगों के साथ प्रयोग कर रही हैं। ऐसे में अनन्या का यह हॉट पिंक लहंगा मॉडर्न दुल्हनों के लिए एक परफेक्ट विकल्प हो सकता है। स्लीवलेस चोली का डिज़ाइन लुक को स्लिम और मॉडर्न बनाता है, वहीं पिंक कलर ब्राइडल एटायर में नया ट्रेंड सेट कर रहा है।
एक्ट्रेस अनन्या पांडे का यह हॉट पिंक लहंगा न सिर्फ फैशन शो की शान बना, बल्कि उन दुल्हनों के लिए भी एक ट्रेंड सेट कर गया जो शादी में कुछ अलग और रॉयल ट्राई करना चाहती हैं.