Amrita Rao: अमृता राव को खून से लिखा लेटर भेजते थे लोग, करना चाहते थे शादी, एक फिल्म ने यूं बदली किस्मत

एक्ट्रेस अमृता राव ने खुलासा किया है कि उन्हें एक फिल्म के दौरान कई शादी के ऑफर्ल मिले थे। उन्होंने बताया कि एक फैन ने उन्हें खून से खत लिखकर भेजा था।

Updated On 2025-09-24 14:41:00 IST

Amrita Rao (Photo- Instagram)

Amrita Rao: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव अपनी सादगी और फैमिली ओरिएंटेड फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। अमृता राव ने बताया कि उनकी सुपरहिट फिल्म ‘विवाह’ (2006) की रिलीज़ के बाद उन्हें बहुत सारे शादी के प्रपोजल मिलने लगे थे। कई लोग उनके लिए दीवाने हो गए थे और लेटर भेजते थे।

शादी के प्रपोजल से परेशान थीं अमृता

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में बात करते हुए अमृता ने कहा- "फिल्म 'विवाह' के बाद मुझे कई NRI प्रपोज़ल्स मिले। लोग फैमिली फोटो भेजते थे जिसमें वो अपनी कार और डॉग के साथ खड़े होते थे और लिखते थे, ‘मुझसे शादी कर लो।’ और ये एक-दो नहीं, बहुत सारे थे! मैं हंसती थी और सोचती थी – क्या लोग हैं ये!”


उन्होंने आगे कहा- "कुछ लोग तो लेटर भी लिखते थे। एक बार मुझे खून से लिखा एक खत मिला, और वो बहुत डरावना था। उन्होंने एक अलग किस्सा बताया- एक आदमी मेरे घर के बाहर टेलीफ़ोन बूथ पर खड़ा रहता था, और मेरे मम्मी या पापा को फ़ोन उठाना पड़ता था। ये थोड़ा ज़्यादा हो गया था।"

अमृता ने करियर के स्ट्रगल पर बात की

अमृता ने यह भी बताया कि जब वह सफलता के शिखर पर थीं, तब भी उन्हें वो फिल्में नहीं मिल रही थीं जो वह करना चाहती थीं। उन्होंने कहा- “जो फिल्में मैं करना चाहती थी, वो मुझे ऑफर नहीं हो रही थीं। जो ऑफर्स आते थे, वो शर्तों के साथ आते थे- जैसे कि ‘इसमें किसिंग सीन है’। मुझे लगता था कि हर ऑफर में कोई न कोई अड़चन क्यों होती है? लोग मुझे डीमोटिवेट करने वाली बातें भी कहते थे। मैं पार्टीज़, अवॉर्ड शोज़ या पब्लिक इवेंट्स में जाना पसंद नहीं करती थी। बस काम करके घर लौट जाना चाहती थी। उस समय मैं बहुत अकेली महसूस करती थी।”


अमृता राव ने RJ अनमोल से की शादी

इसी बातचीत में अमृता ने खुलासा किया कि उन्हें अपने पति RJ अनमोल से उस वक्त प्यार हुआ जब वह एक कठिन मानसिक दौर से गुजर रही थीं। उन्होंने कहा कि अनमोल का साथ उनके लिए बहुत सपोर्टिव और संतुलन देने वाला रहा। अमृता और अनमोल ने मई 2016 में शादी की थी।

हाल ही में अमृता राव फिल्म ‘जॉली LLB 3’ में नजर आईं हैं। हालांकि फिल्म में उनकी स्क्रीन टाइम बहुत कम है।

Tags:    

Similar News