Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने भारत को चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर सराहा, अग्निवीरों को भी किया सलाम

अमिताभ बच्चन ने भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर गर्व जताया है। उन्होंने इसे देश के लिए 'अविश्वसनीय उपलब्धि' बताते हुए अग्निवीरों के साहस और देशभक्ति को भी सलाम किया।

Updated On 2025-05-26 11:17:00 IST

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सोमवार को भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर गर्व जताया और इसे एक 'अविश्वसनीय उपलब्धि' बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और अपने ब्लॉग के माध्यम से न सिर्फ देश की इस तरक्की को सराहा बल्कि अग्निवीरों को भी सलाम किया, जिन्होंने हालिया हमले के दौरान देश की रक्षा में वीरता दिखाई।

सोमवार 26 मई की सुबह अमिताभ बच्चन ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, "जय हिंद! भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है… अमेरिका, चीन, जर्मनी, भारत… और अगले 2.5 से 3 वर्षों में यह तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।" उन्होंने अमेरिका, चीन, जर्मनी और भारत की GDP के आंकड़े भी साझा किए –
संयुक्त राज्य अमेरिका: 30.51 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ
चीन: 19.23 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ
जर्मनी: 4.74 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ
भारत: लगभग 4 ट्रिलियन डॉलर


आगे उन्होंने लिखा, “एक ऐसे देश के लिए यह कितनी अविश्वसनीय उपलब्धि है जो सिर्फ 75 साल पहले स्वतंत्र हुआ। सोचिए, स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद कितने देशों ने इतनी ऊंचाई हासिल की है।

अग्निवीरों को किया सलाम
बिग बी ने अपने ब्लॉग में भारत के युवाओं, विशेष रूप से अग्निवीरों की भी प्रशंसा की। उन्होंने लिखा, "और अग्निवीरों का क्या... युवा योद्धा जिन्होंने हमारी भूमि पर इस हालिया हमले के दौरान हमारी रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी... वे साहस और प्रतिबद्धता के प्रतीक हैं।" अमिताभ बच्चन ने ‘अग्निपथ योजना’ के तहत सेवा दे रहे युवाओं की वीरता और राष्ट्रभक्ति की प्रशंसा करते हुए कहा, "ये सैनिक चार साल तक सेवा करते हैं, महत्वपूर्ण सैन्य अनुभव प्राप्त करते हैं। अग्निवीर भारत के रक्षा बलों को युवा ऊर्जा और राष्ट्रवादी भावना से आधुनिक बनाने का प्रतीक हैं। मैं उन्हें साहस और वीरता के साथ शत्रु का सामना करने के लिए सलाम करता हूं।"

सोशल मीडिया पर छाया देशभक्ति का रंग
अमिताभ ने एक और पोस्ट में अग्निवीरों की तस्वीरों का कोलाज साझा करते हुए लिखा, "अग्निवीर ज़िंदाबाद। भारत माता की जय!! जय हिंद!!" उनके इस ट्वीट को देशभर में खूब सराहा जा रहा है। यूजर्स उनकी देशभक्ति भावना और युवाओं के समर्थन को प्रेरणादायक बता रहे हैं।

काजल सोम 

Tags:    

Similar News