Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन ने 83वें जन्मदिन पर जलसा के बाहर फैंस से की मुलाकात, बांटे गिफ्ट्स, देखें वीडियो

अमिताभ बच्चन ने अपने 83वें जन्मदिन पर मुंबई के जालसा बंगले के बाहर हजारों फैंस से मुलाकात की और उन्हें गिफ्ट्स बांटे। अपनी इस पारंपरिक मुलाकात में उन्होंने फैंस का आभार व्यक्त किया और सोशल मीडिया पर खास वीडियो भी शेयर किए।

Updated On 2025-10-11 19:10:00 IST

अमिताभ बच्चन ने अपने 83वें जन्मदिन पर फैंस से मुलाकात की। 

Amitabh Bachchan Video: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने शनिवार (11 अक्टूबर) को अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन को उनके फैंस त्योहार की तरह सेलिब्रेट करते हैं। इसी बीच बिग बी ने एक पुरानी परंपरा को कायम रखते हुए मुंबई स्थित अपने बंगले 'जलसा' के बाहर आकर अपने फैंस से मुलाकात की और उनका आभार जाता।

शनिवार को हजारों की संख्या में फैंस फूलों और पोस्टर्स के साथ उनके घर के बाहर जमा हुए थे। फैंस से मिल रही अपार शुभकामनाओं के बीच, अमिताभ बच्चन ने अपने घर जलसा के बाहर आकर फैंस का अभिवादन किया और मुस्कुराते हुए गिफ्ट्स भी बांटे। सोशल मीडिया पर उनके कुछ वीडियो सामने आए हैं जो तेजी से वायरल हैं।

वीडियो में बिग बी सफेद कुर्ता-पयजामा के साथ पीले और ऑरेंज रंग की जैकेट में दिखाई दिए। उनका दीदार करने के लिए हजारों की संख्या में मौजूद फैंस जोर-शोर से बिग भी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते दिखे।

तमाम बॉलीवुड स्टार्स ने किया विश

इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई नामी सितारों ने अमिताभ बच्चन को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी। शत्रुघ्न सिन्हा, कृति सेनन, मनोज बाजपेयी फरहान अख्तर समेत अन्य सितारों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। फरहान अख्तर ने उन्हें ढेर सारा प्यार भेजा तो काजोल ने अमिताभ को ‘फॉरएवर रॉकस्टार’ कहा।



अमिताभ बच्चन का परिवार और आगामी फिल्में

अमिताभ बच्चन ने 3 जून 1973 को जया बच्चन से शादी की। दोनों के दो बच्चे हैं- श्वेता और अभिषेक बच्चन। श्वेता ने निखिल नंदा से शादी की है और उनकी दो संतानें हैं। अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से विवाह किया है और उनकी एक बेटी आराध्या है। जया और अमिताभ ने कई यादगार फिल्मों में साथ काम किया है जैसे 'जंजीर', 'अभिमान', 'शोले', 'चुपके चुपके', 'मिली' और 'सिलसिला'।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही ऋभु दासगुप्ता निर्देशित फिल्म 'सेक्शन 84' में नजर आएंगे, जिसमें डायना पेंटी, निमरत कौर और अभिषेक बनर्जी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

इसके अलावा वह नाग अश्विन की साइंस-फिक्शन फिल्म 'काल्कि 2898 एडी' के सीक्वल में भी वापसी कर सकते हैं। इसकी शूटिंग इस साल दिसंबर से शुरू होने वाली है।

Tags:    

Similar News