Kaun Banega Crorepati: अमिताभ बच्चन ने 'अग्निपथ' स्टाइल में किया 'केबीसी 17' का ऐलान; इस दिन से देखें शो

अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ का ऐलान कर दिया है। शो के नए प्रोमो में वह अपने आइकॉनिक किरदार विजय दीनानाथ चौहान की स्टाइल में नजर आ रहे हैं। देखिए प्रोमो

Updated On 2025-07-11 13:20:00 IST

अमिताभ बच्चन ने 'केबीसी 17' का किया ऐलान

Kaun Banega Crorepati 17: सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा क्विज रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर अपने 17वें सीजन के साथ लौट रहा है। इस बार भी इसे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे। सोनी टीवी ने हाल ही में ‘केबीसी 17’ का ऐलान एक मजेदार प्रोमो जारी किया है। प्रोमो में बिग बी अपने मशहूर किरदार विजय दीनानाथ चौहान की झलक दिखाते नजर आ रहे हैं।

केबीसी 17 का पहला प्रोमो जारी
प्रोमो की शुरुआत होती है एक अमीर और घमंडी व्यक्ति से, जो एक सेल्समैन को अपने 'लंदन से मंगवाए गए कालीन' को खराब करने का आरोप लगाते हुए डांट रहा होता है। लेकिन सेल्समैन अचानक फैक्ट्स के साथ पलटवार करता है और जाते-जाते वो अमीर आदमी को कुछ पैसे देकर कहता है कि 'इससे गला ठीक कर लेना"।

इसके बाद फ्रेम में आते हैं अमिताभ बच्चन और अपनी गहरी आवाज़ में कहते हैं- "जहां अकल है, वहां अकड़ है।" लेकिन असली सरप्राइज आता है प्रोमो के अंत में, जब बच्चन साहब अपने आइकॉनिक फिल्म 'अग्निपथ' के किरदार विजय दीनानाथ चौहान’ की स्टाइल में शो की शुरुआत की तारीख बताते हैं- "11 अगस्त से अपॉइंटमेंट है अपना... क्या बोलता है? अपॉइंटमेंट। इंग्लिश बोलता है!"

केबीसी 17 होस्ट करेंगे बिग बी
इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमिताभ बच्चन निजी कारणों से शो छोड़ सकते हैं और उनकी जगह सलमान खान को लाने की योजना है। हालांकि, बिग बी ने सेट से अपनी एक तस्वीर साझा कर उन अफवाहों को खारिज कर दिया था।

आपको बता दें, कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन 11 अगस्त से ऑन-एयर होगा। इसे आप सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे देख सकेंगे।

Tags:    

Similar News