Ameesha Patel: 50 साल की अमीषा पटेल करना चाहती हैं वन नाइट स्टैंड! इस एक्टर के साथ जताई इच्छा

अमीषा पटेल ने हाल ही में खुलासा किया कि उनका बचपन का क्रश हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज़ हैं। उन्होंने कहा कि वह उनके लिए अपने सिद्धांतों को छोड़ सकती हैं।

Updated On 2025-09-26 14:26:00 IST

अमीषा पटेल ने दिया बोल्ड बयान

Ameesha Patel: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों अपने बोल्ड बयान की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट में शामिल हुईं अमीषा ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की है। उन्होंने अपनी बोल्ड इच्छा जताते हुए कहा कि वह हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज़ के लिए अपने सिद्धांतों को छोड़ सकती हैं और उनके साथ वन नाइट स्टैंड करने को भी तैयार हैं।

अमीषा पटेल के क्रश हैं टॉम क्रूज़

रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में शामिल हुईं अमीषा पटेल ने बताया कि टॉम क्रूज़ उनके बचपन के क्रश हैं। उन्होंने कहा, "मैं बचपन से टॉम क्रूज़ को पसंद करती हूं। मेरे पेंसिल बॉक्स, फाइल्स, और कमरे की दीवारों पर सिर्फ उन्हीं के पोस्टर्स थे। अगर कोई ऐसा इंसान है जिसके लिए मैं अपने प्रिंसिपल्स को किनारे रख सकती हूं, तो वो सिर्फ टॉम क्रूज़ हैं। अगर आप मुझसे पूछें कि क्या मैं उनके साथ वन नाइट स्टैंड कर सकती हूं, तो हां – मैं कर सकती हूं।"

अमीषा ने जताई शादी की इच्छा

50 वर्षीय अभिनेत्री ने बताया कि वह आज भी शादी के लिए ओपन हैं, लेकिन उन्हें ऐसा इंसान चाहिए जो उनके लायक हो। उन्होंने "जो मुझे हर परिस्थिति में ढूंढ ले और मौके पर चौका मार ले, वही मेरा सही इंसान होगा।" अमीषा ने बताया कि उन्होंने एक बड़ा शादी का ऑफर इसलिए ठुकराया क्योंकि सामने वाला शख्स चाहता था कि वह अपने करियर को छोड़कर घर पर रहें।

उन्होंने यह भी शेयर किया कि फिल्मों में आने से पहले वह एक बेहद अमीर उद्योगपति परिवार के व्यक्ति के साथ रिश्ते में थीं, लेकिन जब उन्होंने एक्टिंग को चुना, तो वह रिश्ता टूट गया।

वर्क फ्रंट पर अमीषा

अमीषा पटेल ने 2023 में 'गदर 2' के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार कमबैक किया था। इस फिल्म में वह दोबारा सनी देओल के साथ नजर आई थीं। इसके बाद वह 2024 की फिल्म 'तौबा तेरा जलवा' में भी दिखाई दीं। हालांकि अभी तक उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है।

Tags:    

Similar News