‘सैयारा’ vs ‘कहो ना प्यार है’: अमीषा पटेल बोलीं– 'सेब और संतरे की तुलना नहीं हो सकती'
अमीषा पटेल ने ‘कहो ना प्यार है’ और ‘सैयारा’ की तुलना पर कहा– "सेब और संतरे की तुलना नहीं की जा सकती।" जानें उन्होंने और क्या कहा।
Ameesha Patel: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘सैयारा’ और अपनी डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि दोनों फिल्मों की तुलना करना सही नहीं है क्योंकि दोनों अलग ज़ॉनर और अलग दौर की कहानियां हैं।
हाल ही में एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान अमीषा ने कहा– “कहो ना प्यार है एक खुशगवार और रोमांटिक फिल्म थी, जिसमें म्यूज़िक, कॉमेडी और डबल रोल जैसे एंटरटेनमेंट के सारे मसाले थे। यह किसी भी तरह से दुखद फिल्म नहीं थी। वहीं, ‘सैयारा’ एक इंटेंस रोमांटिक ड्रामा है, इसलिए सेब और संतरे की तुलना नहीं हो सकती।”
उन्होंने आगे कहा कि बॉलीवुड में नए चेहरों का आना ज़रूरी है और “सैयारा सही समय पर आई, जिससे जेनरेशन ज़ेड को नए स्टार्स से कनेक्ट करने का मौका मिला।”
‘कहो ना प्यार है’ के बारे में
राकेश रोशन के निर्देशन में बनी ‘कहो ना प्यार है’ साल 2000 में आई ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की डेब्यू फिल्म थी। इसके गाने और हुक स्टेप्स आज भी पॉपुलर हैं। फिल्म ने उस समय लगभग ₹79 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की थी और इसे ब्लॉकबस्टर घोषित किया गया था।
‘सैयारा’ के बारे में
दूसरी ओर, मोहित सूरी के निर्देशन में बनी ‘सैयारा’ (2025) में अहान पांडे और अनीत पड्डा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही और भारत में ही ₹329 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर चुकी है। वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन ₹569 करोड़ तक पहुंच चुका है।
– काजल सोम