अमीषा पटेल का बॉलीवुड पर वार: कहा- “मैं चापलूसी नहीं करती, इसलिए इंडस्ट्री के लोग मुझे पसंद नहीं करते”
अमीषा पटेल ने बॉलीवुड के अंदरूनी सच पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा– इंडस्ट्री मुझे नापसंद करती है क्योंकि मैं शराब, धूम्रपान या चापलूसी नहीं करती।
Ameesha Patel: बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल, जिन्होंने ऋतिक रोशन के साथ 'कहो ना… प्यार है' से शानदार शुरुआत की थी, हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने संघर्षों को लेकर बेहद स्पष्ट नजर आईं। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री के लोग उन्हें पसंद नहीं करते क्योंकि वह चापलूसी की राजनीति में भरोसा नहीं करतीं।
इंटरव्यू में बातचीत के दौरान अमीषा ने साफ शब्दों में कहा– "आखिरकार दर्शकों का प्यार ही मायने रखता है। लेकिन चूंकि मैं किसी ग्रुप या कैंप का हिस्सा नहीं हूं, शराब नहीं पीती, धूम्रपान नहीं करती और काम के लिए मस्का भी नहीं लगाती, इसलिए इंडस्ट्री के लोग मुझे नापसंद करते हैं।"
उन्होंने यह भी खुलासा किया कि 'कहो ना… प्यार है' में उनका रोल पहले करीना कपूर को दिया गया था, लेकिन राकेश रोशन से मतभेद के बाद वह फिल्म उनसे छिन गई और अमीषा को यह मौका मिला।
पावर कपल टैग न होना बढ़ाता है मुश्किलें
इस दौरान अमीषा ने कहा कि एक बाहरी लड़की होने के साथ-साथ यह भी चुनौती है कि आपके पास इंडस्ट्री से जुड़ा कोई बॉयफ्रेंड या पति न हो। उन्होंने कहा, "जब आपके पास ऐसा कोई जीवनसाथी नहीं होता जो इंडस्ट्री में ताकतवर हो, तो आपका सफर और मुश्किल हो जाता है। आप बिल्कुल अकेले खड़े होते हैं।"
'गदर 2' ने दिलाई धमाकेदार वापसी
2023 में रिलीज़ हुई 'गदर 2' ने अमीषा के करियर को नया मोड़ दिया। फिल्म ने ₹686 करोड़ की कमाई कर ब्लॉकबस्टर का रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद वह 2024 में 'तौबा तेरा जलवा' में नजर आईं। फिल्म को भले ही नकारात्मक रिव्यू मिले, लेकिन अमीषा के अभिनय को सराहना मिली।
अमीषा का यह बयान उस बहस को और हवा देता है जो पिछले कुछ सालों से लगातार चल रही है—आउटसाइडर्स और इनसाइडर्स का फर्क। कंगना रनौत से लेकर सुशांत सिंह राजपूत केस तक, यह मुद्दा हमेशा चर्चा में रहा है।
अमीषा का कहना है कि दर्शक ही असली ताकत हैं और वही तय करते हैं कि किसका करियर लंबा चलेगा।
– काजल सोम