Aly Goni: 'गणपति बप्पा मोरया' न बोलने पर अली गोनी को मिल रहीं जान से मारने की धमकी
अभिनेता अली गोनी ने बताया है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। ये पूरा मामला गणपति पूजा के दौरान 'गणपति बप्पा मोरया' न बोलने को लेकर उठा है।
अली गोनी के वायरल वीडियो पर उठा विवाद
Aly Goni Death Threats: टेलीविजन एक्टर अली गोनी इन दिनों एक वीडियो को लेकर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में गणेश चतुर्थी के दौरान 'गणपति बप्पा मोरया' का जयकारा नहीं लगाते देखा गया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उन्हें ट्रोलिंग और यहां तक कि जान से मारने की धमकियां मिलने लगी हैं।
हाल ही में फिल्मीज्ञ्यान को दिए इंटरव्यू में अली ने इस पूरे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी और ट्रोल्स को करारा जवाब दिया। उन्होंने खुलासा किया कि इसकी वजह से उन्हें डेथ थेर्ट्स मिल रहे हैं।
'मैं मुसलमान हूं, इसका मतलब ये नहीं कि मुझे गालियां दो'
अली ने कहा, “मुझे लगातार डेथ थ्रेट्स मिल रही हैं। मेरे ईमेल, सोशल मीडिया कमेंट्स भरे पड़े हैं। लोग ट्वीट कर रहे हैं कि मेरे खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए। क्यों? सिर्फ इसलिए कि मैंने 'गणपति बप्पा मोरया' नहीं कहा?”
उन्होंने आगे कहा, “मैं मुसलमान हूं, और मेरे धर्म में सिर्फ नमाज़ पढ़ने की इजाज़त है। क्या ऐसे कई हिंदू नहीं हैं जो गणपति घर नहीं लाते? क्या वे हिंदू नहीं हैं? ये मुद्दा बनाने की कोई जरूरत नहीं है।”
ट्रोल्स ने उनकी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन को निशाना बनाया था। इस वीडियो में जैस्मिन बप्पा के जयकारे लगाते दिखी थीं लेकिन अली ने कहा था। अब एक्टर ने चेतावनी देते हुए कहा- “जो लोग धमकियां दे रहे हैं या जैस्मिन को गालियां दे रहे हैं, उनमें हिम्मत है तो मेरे सामने आकर बोलें। खुदा की कसम, गर्दन काट कर हाथ में दे दूंगा। मेरी मां, बहन या जैस्मिन के बारे में कोई कुछ बोलेगा तो बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा।”
क्या है वायरल वीडियो का मामला?
हाल ही में अली अपनी गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह के घर गणपति पूजन में शामिल हुए थे। वायरल वीडियो में सभी लोग "गणपति बप्पा मोरया" का जयकारा लगाते दिखे, लेकिन एली शांत खड़े रहे। जैस्मिन ने उन्हें चुपचाप जयकारा लगाने का इशारा भी किया, पर अली ने नहीं कहा। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा, और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगने लगे।
वर्क फ्रंट पर
अली गोनी हाल ही में रियलिटी कुकिंग शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में नजर आए थे। इस शो की मेज़बानी हरपाल सिंह सोधी और भारती सिंह ने की थी। इस सीज़न के विजेता एल्विश यादव और करण कुंद्रा बने थे, जबकि अली और उनकी पार्टनर रीम शेख रनर-अप रहे।