Allu Arjun: अल्लू अर्जुन-राम चरण ने दादी अल्लू कनकरत्नम को दी श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें

अल्लू अर्जुन और राम चरण ने दादी अल्लू कनकरत्नम को दी भावुक श्रद्धांजलि। चिरंजीवी और पवन कल्याण भी शामिल हुए, देखें प्रार्थना सभा की तस्वीरें।

By :  Desk
Updated On 2025-09-09 12:55:00 IST

अल्लू अर्जुन और राम चरण ने दादी को दी श्रद्धांजलि।

Allu Arjun: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स अल्लू अर्जुन और राम चरण अपनी दादी अल्लू कनकरत्नम की प्रार्थना सभा में शामिल हुए। इस मौके पर चिरंजीवी और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी मौजूद रहे। पूरे अल्लू-कोनिडेला परिवार ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।

गीता आर्ट्स की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा की गईं, जिनमें पूरा परिवार एकजुट नजर आया। पोस्ट में लिखा गया, “श्रीमती अल्लू कनकरत्नम गरु को भावभीनी श्रद्धांजलि। उनकी आत्मा, दयालुता और प्रेम हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।”

आलू अर्जुन ने सोशल मीडिया पर लिखा भावुक नोट

अल्लू अर्जुन ने सभा के बाद सोशल मीडिया पर अपने फैंस और शुभचिंतकों का धन्यवाद किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हमारा परिवार आपके प्यार, प्रार्थनाओं और संवेदनाओं के लिए दिल से आभारी है। आप सभी का दिल से शुक्रिया।”

एक्टर ने सभा से परिवार की तस्वीरें भी शेयर कीं, जिनमें वे अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी और पिता अल्लू अरविंद के साथ नजर आए।

परिवार की उपस्थिति

सभा में राम चरण अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी के साथ पहुंचे। वहीं, एक तस्वीर में राम चरण, अल्लू अर्जुन, और पवन कल्याण एक साथ बैठे दिखाई दिए। कई वीडियो में परिवारजन मेहमानों से बातचीत करते और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते नजर आए।

अल्लू कनकरत्नम का निधन

बता दें कि पिछले महीने अल्लू कनकरत्नम का 94 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वह पद्मश्री अल्लू रामलिंगैया की पत्नी थीं। उनके निधन के बाद अल्लू अर्जुन और चिरंजीवी दोनों ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट कर उन्हें याद किया था।

क्या कहा अल्लू परिवार ने?

अल्लू परिवार ने कहा कि कनकरत्नम गरु का आशीर्वाद और उनके दिए संस्कार हमेशा साथ रहेंगे। उनकी सादगी, दयालुता और जीवन मूल्य आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेंगे।

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News