Alisha Chinai: जब अलीशा चिनॉय ने अनु मलिक पर लगाए यौन शोषण के आरोप, इंडस्ट्री ने किया बॉयकॉट, छीना काम

मशहूर गायिका अलीशा चिनॉय ने 1996 में संगीतकार अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। अब सालों बाद उन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और बताया कि कैसे उन्हें इंडस्ट्री ने अकेला छोड़ दिया था।

Updated On 2025-10-06 17:05:00 IST

अलीशा चिनॉय ने अनु मलिक पर लगाए यौन शोषण के आरोपों पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी

Alisha Chinai: ‘मेड इन इंडिया’ एल्बम सॉन्ग से घर-घर में मशहूर हुईं गायिका अलीशा चिनॉय ने 1996 में संगीतकार अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। सालों बाद अब उन्होंने इस मामले पर खुलकर बात की। अलीशा ने बताया कि अनु मलिक के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज कराने के बाद, फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें अकेला छोड़ दिया था और किसी ने उनका सपोर्ट नहीं किया।

अलीशा ने अनु मलिक पर लगाए आरोपों पर की बात

ज़ूम को दिए एक इंटरव्यू में अलीशा ने कहा कि किसी ने उनके लिए न्याय की आवाज को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने कहा- "मुझे लगता है उन्होंने मेरी बात को बस यूं ही खारिज कर दिया। आखिरकार ये एक मर्दों की दुनिया थी। लेकिन अब वक्त बदल गया है, अब ये औरतों की दुनिया बन रही है।"

उन्होंने आगे बताया कि उस वक्त उनके पूर्व पति राजेश, जो उनके मैनेजर भी थे, ने उन्हें इस मुद्दे पर आवाज उठाने को कहा था। अलीशा ने कहा- "मैं तो छोड़ देने के मूड में थी। लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे बोलना चाहिए, क्योंकि मैं बोल सकती हूं। बस, वहीं से मुझे थोड़ा हौसला मिला और मैंने कदम उठाया।"

'इंडस्ट्री ने नहीं दिया साथ'

अलीशा ने बताया कि उस वक्त उनका ज्यादातर काम अनु मलिक के साथ ही होता था, और केस के बाद जैसे उनके करियर पर ब्रेक लग गया। सिंगर ने कहा- "मेरे ज्यादातर गाने अनु मलिक के साथ थे। हालांकि बप्पी दा और कुछ और कंपोज़र्स के साथ भी काम किया था, लेकिन इसके बाद अचानक मेरा काम रुक गया। सबने मुझे अकेला छोड़ दिया, लेकिन मैंने खुद को संभाला और कहा- ठीक है, कोई बात नहीं।"

अलीशा ने ये भी बताया कि जब उन्होंने आवाज उठाई, तब कोई भी उनका साथ देने नहीं आया। लेकिन सालों बाद 2018 में #MeToo मूवमेंट के दौरान जब कई महिलाओं ने अनु मलिक पर आरोप लगाए, तो वही महिलाएं अलीशा के पास समर्थन मांगने पहुंचीं।

अनु मलिक के साथ दोबारा क्यों किया काम?

कई सालों तक अनु मलिक और अलीशा ने एक-दूसरे से दूरी बनाए रखी, लेकिन 2003 में फिल्म ‘इश्क विश्क’ में दोनों ने साथ काम किया। इसके बाद वे रियलिटी शो इंडियन आइडल में बतौर जज भी साथ नजर आए।

इस बारे में अलीशा ने बताया- "करीब एक दशक बाद कुमार तौरानी जी ने मुझसे कहा कि सब कुछ बदल चुका है, अनु मलिक भी अब अलग इंसान हैं। फिर एक मीटिंग रखी गई, माफी मांगी गई और उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने सीमा लांघी थी।" उन्होंने गिले-शिकवे भुलाकर दोबारा अनु मलिक के साथ काम करना शुरू किया। 

Tags:    

Similar News