Alia Bhatt Video: ट्रोल हुईं आलिया भट्ट, मिलान फैशन वीक में बोलीं- 'अल्फा मेरी पहली एक्शन फिल्म'

टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मिलान फैशन वीक 2025 में अपने ग्लैमरस लुक से सभी का ध्यान खींचा। लेकिन अपने एक बयान की वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं।

Updated On 2025-09-24 12:29:00 IST

मिलान फैशन वीक में छाईं आलिया भट्ट

Alia Bhatt Look: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट हाल ही में इटली में आयोजित मिलान फैशन वीक 2025 में शामिल हुईं जहां से उनके ग्लैमरस लुक ने सुर्खियां बटोरीं। उनका स्टाइलिश और बोल्ड लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। लेकिन इससे ज्यादा वायरल हो रहा है उनका वो बयान जिसकी वजह से आलिया ट्रोलिंग का शिकार हो गईं। 

मिलान फैशन वीक में छाईं आलिया

दरअसल, आलिया भट्ट ने मिलान फैशन वीक में गुच्ची की (Gucci) ग्लोबल ब्रैंड एम्बेसडर के तौर पर रैम्प वॉक किया था। इस इवेंट में उन्होंने न्यूड सैटिन आउटफिट, फदर कोट के साथ स्मोकी मेकअप लुक रखा जो उन्हें काफी ग्लैमरस बना रहा था।

इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'अल्फा' के बारे में कहा कि ये उनकी पहली एक्शन फिल्म है। इसको लेकर वह ट्रोल हो गईं।

ट्रोल हुईं आलिया

इस फैशन शो के दौरान मीडिया से बातचीत में आलिया ने ‘अल्फा’ को लेकर कहा- “वाह, अब रिलीज काफी करीब है। यह मेरे लिए बड़ा प्रोजेक्ट है क्योंकि ये मेरी पहली एक्शन फिल्म है और मैं देखना चाहती हूं कि ऑडियंस इसे कैसे रिसीव करती है।”

हालांकि, आलिया के इस बयान पर सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रियाएं आईं। कई यूज़र्स ने रेडिट और X पर उन्हें ट्रोल करते हुए याद दिलाया कि उन्होंने पहले भी ‘जिगरा’ और हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में एक्शन सीन्स किए थे।


एक यूजर ने तंज कसा- "आलिया ने शानदार, सड़क 2, कलंक, जिगरा और हार्ट ऑफ स्टोन को अपने करियर से डिलीट कर दिया है क्या?" एक अन्य ने कहा- "वो अपनी फ्लॉप फिल्मों पर कभी कोई बयान या कमेंट नहीं करतीं।"

Alpha में आलिया का नया अवतार

फिल्म अल्फा यशराज फिल्म की स्पाई यूनिवर्स की सातवीं फिल्म है जो इस साल 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म का निर्देशन शिव रावल ने किया है। इसमें आलिया के साथ शरवरी वाघ और बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म एक जबरदस्त एक्शन ड्रामा मानी जा रही है, जिसमें आलिया का अब तक का सबसे डेयरिंग और एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेगा।


Tags:    

Similar News