Housefull 5 Review: अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में रिलीज, जानें मूवी देख क्या बोले दर्शक
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'हाउसफुल 5' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं फर्स्ट डे-फर्स्ट शो देख कैसा रहा दर्शकों का रिएक्शन।
Housefull 5 Review: बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी हाउसफुल की पांचवीं किस्त 'हाउसफुल 5' आखिरकार 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। लंबे समय से चर्चा में बनी इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। फिल्म को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला, वर्दा नाडियाडवाला और फिरोज़ी खान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और नाना पाटेकर जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं।
बता दें कि फिल्म के ट्रेलर और स्टारकास्ट ने पहले से ही दर्शकों में उत्साह भर दिया था और अब फिल्म के रिलीज होते ही नेटिजन्स की प्रतिक्रियाएं आनी भी शुरू हो गई हैं। चलिए जानते हैं कि फिल्म दर्शकों पर अपना जादू चला पाई या नहीं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्म को लेकर एक यूजर ने लिखा कि हाउसफुल 5 मॉर्निंग शो.... पूरा थिएटर मैंने बुक कर लिया है 1 टिकट से। यूजर ने वीडियो पोस्ट कर दावा किया कि अभी तक सिर्फ वही थिएटर में पहुंचा है।
दूसरे यूजर ने लिखा, "आज मैंने बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कॉमेडी फिल्म देखी, मुझे बहुत मजा आया, एक से बढ़कर एक चुटकुले। अक्षय कुमार से अच्छी कॉमेडी फिल्म कोई नहीं बना सकता।"
वहीं एक ने लिखा कि हाउसफुल 5 मनोरंजन का ज्वालामुखी है। नियमित अंतराल पर हंसी-मजाक से भरपूर इस फिल्म में पागलपन भरी कॉमेडी के साथ मर्डर मिस्ट्री ट्विस्ट का मिश्रण है, जो इसे एक अनोखी कॉमेडी थ्रिलर बनाता है। फिल्म की राइटिंग दमदार है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सिनेमाघर के बाहर दर्शकों की भीड़ दिखाई दे रही है, और यह वीडियो ओडिशा के भुवनेश्वर का बताया जा रहा है।
काजल सोम