AI से बने फर्जी वीडियो पर भड़के अक्षय कुमार: बोले– 'महर्षि वाल्मीकि वाला ट्रेलर पूरी तरह गलत'

अक्षय कुमार ने AI-जनरेटेड फर्जी वीडियो पर नाराजगी जताई है, जिसमें उन्हें महर्षि वाल्मीकि के रूप में दिखाया गया था। आइए जानते हैं अभिनेता ने इस पर क्या कहा।

By :  Desk
Updated On 2025-09-23 18:14:00 IST

Akshay Kumar: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे AI-जनरेटेड वीडियोज़ पर अपना रिएक्शन दिया है। इन वीडियो में दावा किया जा रहा था कि अभिनेता महर्षि वाल्मीकि का किरदार निभा रहे हैं। जानिए अभिनेता ने इस मामले पर क्या कुछ कहा।

अक्षय ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा, "मुझे हाल ही में एक फिल्म ट्रेलर के कुछ AI-जनरेटेड वीडियो मिले हैं, जिनमें मुझे महर्षि वाल्मीकि की भूमिका में दिखाया गया है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि ऐसे सभी वीडियो पूरी तरह फर्जी हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाए गए हैं।"

उन्होंने यह भी कहा कि अफसोस की बात है कि कुछ न्यूज़ चैनल बिना जांचे-परखे इन्हें खबर की तरह पेश कर रहे हैं। अक्षय ने मीडिया से जिम्मेदारी से रिपोर्टिंग करने की अपील की।

मीडिया और दर्शकों से अपील

अभिनेता ने आगे कहा, "आज के दौर में एआई का इस्तेमाल करके भ्रामक और छेड़छाड़ की गई सामग्री बेहद तेजी से फैल रही है। इसलिए मैं मीडिया संस्थानों और दर्शकों से अनुरोध करता हूं कि किसी भी जानकारी को साझा करने से पहले उसकी पुष्टि जरूर करें।"

ये भी पढ़ें- Akshay Kumar Son: अक्षय कुमार ने बेटे आरव के 23वें बर्थडे पर लुटाया प्यार, बोले- 'हर चीज में मुझसे आगे निकल गया'

फर्जी ट्रेलर का सच

बताया जा रहा है कि महीनों से यूट्यूब पर एक AI-जनरेटेड ट्रेलर चल रहा था, जिसमें दावा किया गया कि इस फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और परेश रावल नजर आएंगे। हालांकि, अभिनेता ने अब इन सभी खबरों का स्पष्ट खंडन कर दिया है।

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट

बता दें कि अक्षय इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। यह फिल्म 19 सितंबर को रिलीज हुई थी और रिलीज के सिर्फ तीन दिनों में ही इसने बॉक्स ऑफिस पर ₹50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

ये भी पढ़ें- Jolly LLB 3 BO Day 3: वीकेंड पर अक्षय-अरशद की फिल्म ने तोड़े रिकॉर्ड, 'जॉली' फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी फिल्म बनी

इस फिल्म में अक्षय के साथ अरशद वारसी और हुमा कुरैशी भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा, अभिनेता जल्द ही ‘भूत बंगला’, ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘हेरा फेरी 3’ और ‘हैवान’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएंगे।

– काजल सोम 

Tags:    

Similar News