Akshay Kumar Birthday: 58वें बर्थडे पर अक्षय कुमार हुए भावुक, फैंस से कहा- 'आपके बिना मैं कुछ भी नहीं'

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने अपने 58वें जन्मदिन पर फैंस का दिल से आभार जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया।

Updated On 2025-09-09 13:24:00 IST

Akshay Kumar

Akshay Kumar Birthday: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार अपनी दमदार परफॉर्मेंस, कॉमेडी और एक्शन सीन्स के लिए बेहद पसंद किए जाते हैं। आज वह (9 सितंबर) अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर जहां फैंस उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं अक्षय ने अपने बर्थडे पर भावुक होकर अपने फैंस का धन्यवाद जताया। उन्होंने फिल्मों में अब तक की अपनी जर्नी को अपने फैंस के नाीम डेडिकेट कर कहा- 'मैं आपके बिना कुछ भी नहीं।'

फैंस के नाम लिखा भावुक नोट

बर्थडे पर अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने लिखा- “58 साल की जिंदगी, 34 साल इंडस्ट्री में, 150 से ज़्यादा फिल्में... और ये सफर उन्हीं लोगों के साथ पूरा हुआ जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया। जिन्होंने मेरी फिल्म की टिकट खरीदी, मुझे साइन किया, प्रोड्यूस किया, डायरेक्ट किया और मेरा मार्गदर्शन किया- ये सफर उतना ही उनका है जितना मेरा।”

उन्होंने आगे लिखा- “मैं बस एक ‘शुक्रिया’ कहना चाहता हूं, हर उस अच्छे शब्द, सपोर्ट और विश्वास के लिए। मेरे जन्मदिन की असली खुशी उन लोगों के लिए है जो अब भी मुझ पर भरोसा करते हैं। आप सभी का दिल से आभार।”

सेलेब्स ने दी जन्मदिन की बधाई
अक्षय के बर्थडे पर फैंस और बॉलीवुड के तमाम सितारों ने उन्हें बधाईयां दीं। उनके पोस्ट पर अपारशक्ति खुराना ने लिखा – “हैप्पी बर्थडे वीरजी”, जबकि अर्जुन रामपाल ने लिखा- हैप्पी बर्थडे अक्षय, आपके लिए खुशनुमा साल हो। वहीं कृष्णा अभिषेक, विंदु दारासिंह, शरद केलकर जैसे सितारों ने भी खिलाड़ी कुमार को जन्मदिन की बधाई दी। 

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्में

अक्षय इस साल कई बड़ी फिल्मों में नजर आए हैं। इस साल उन्हें 'स्काय फोर्स', 'केसरी चैप्टर 2', 'हाउसफुल 5' और 'कन्नप्पा' जैसी फिल्मों में देखा गया। कन्नप्पा से उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू भी किया।

इस समय वे हैवान की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ सैफ अली खान नजर आएंगे। इसके अलावा, अक्षय एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूत बंगला में भी नजर आएंगे, जो जल्द रिलीज़ होने वाली है। वहीं उनकी 'जॉली एलएलबी 3' 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है। 

Tags:    

Similar News