लंदन में फैन से भिड़े अक्षय कुमार: चुपके से Video बना रहे शख्स का फोन छीनकर लगाई डांट
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पहले वो एक फैन पर नाराज होते दिखे बाद में उसी के साथ सेल्फी भी क्लिक करवाई।
अक्षय कुमार का वीडियो वायरल
Akshay Kumar: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह लंदन की सड़क पर एक फैन से गुस्से में भिड़ते दिखे। दरअसल अक्षय लंदन में सड़क पर वॉक कर रहे थे तभी ये शख्स बिना परमिशन के उनकी रिकॉर्डिंग करने लगा। फिर क्या था, खिलाड़ी कुमार गुस्से से लाल हो गए और तेजी से बढ़ते हुए फैन का फोन छीनने की कोशिश की। हालांकि में उसी फैन के साथ मुस्कुराते हुए उन्होंने सेल्फी भी ली।
फैन पर नाराज हुए अक्षय
वीडियो में अक्षय कुमार ग्रे रंग की प्रिंटेड टैंक टॉप और शॉर्ट्स में, सिर पर बीनी कैप लगाए लंदन की सड़कों पर अकेले टहलते नजर आ रहे हैं। तभी एक फैन अचानक उनका वीडियो रिकॉर्ड करने लगता है, वह भी बिना पूछे। जैसे ही अक्षय को इसका एहसास होता है, वह पलटकर फैन से फोन छीनने की कोशिश करते हैं और नाराज होते हैं।
हालांकि, कुछ ही देर में अभिनेता का गुस्सा शांत हो जाता है और वे उस फैन को सेल्फी लेने का मौका भी देते हैं। इस वीडियो को हैरी नाम के शख्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। कई यूजर्स ने फैन की हरकत को गलत ठहराया। एक यूजर ने लिखा, "लोगों को कब सिविक सेंस समझ में आएगा कि किसी की इजाजत के बिना उसकी रिकॉर्डिंग करना गलत है। शेमफुल।" दूसरे ने कहा, "हर पल को कंटेंट में बदलना ज़रूरी नहीं होता।"
अक्षय कुमार के आने वाले प्रोजेक्ट्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। उनकी अगली फिल्म ‘भूत बंगला’ है जिसमें वह वामिका गब्बी और परेश रावल के साथ दिखाई देंगे। इसके अलावा ‘हेरा फेरी 3’, ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘जॉली LLB 3’, ‘हैवान’ और मराठी फिल्म ‘वेदात मराठे वीर दौडले सात’ भी उनकी आगामी फिल्मों में शामिल हैं।