Son Of Sardaar 2 Trailer: अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर जारी, मृणाल ठाकुर संग दिखी केमेस्ट्री

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर जारी हो चुका है। यहां जानिए फिल्म से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Updated On 2025-07-11 16:05:00 IST

अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' का ट्रेलर जारी

Son Of Sardaar 2 Trailer: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है। साल 2012 की हिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के सीक्वल में अजय इस बार पहले से भी ज्यादा दमदार और एक्शन पैक्ड अंदाज़ में नजर आ रहे हैं। 

ट्रेलर में क्या है खास?

2 मिनट 59 सेकेंड के इस ट्रेलर में जबरदस्त कॉमेडी, ड्रामा और देसी तड़का देखने को मिल रहा है। ट्रेलर की शुरुआत होती है एक अंग्रेज़ी बेबे के फनी पोल डांस से, जो गिरते ही फोल्ड हो जाती है।

Full View

बता दें कि अजय देवगन यानी जस्सी, इस बार एक चालाक और चटपटा सरदार बने हैं, जो एक शादी करवाने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

ट्रेलर में मृणाल ठाकुर के साथ उनकी मजेदार केमिस्ट्री दिखती है, जो अपनी दोस्त की शादी के लिए अजय को पापा और खुद को बेटी बना लेती हैं। रवि किशन को इम्प्रेस करने के लिए जस्सी बॉर्डर फिल्म की कहानी तक सुना देते हैं।

अजय देवगन का नया अंदाज बना चर्चा का विषय

23 जून को अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया था, जिसमें उनके कड़े से बिजली निकलती नजर आ रही थी। इस पोस्टर ने फैंस के बीच फिल्म के लिए उत्साह बढ़ा दिया। अब ट्रेलर ने इस उत्साह को और भी ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। अजय की इंटेंस लुक और एक्शन सीन्स ट्रेलर की हाईलाइट हैं।

सन ऑफ सरदार 2 की कास्टिंग और डायरेक्शन

फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं, जबकि निर्माण का जिम्मा खुद अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा ने उठाया है। यह फिल्म एक्शन और कॉमेडी से भरपूर होगी। इसमें मृणाल ठाकुर, संजय मिश्रा, और कुबरा सैत भी खास भूमिकाओं में नजर आएंगे।

कब होगी रिलीज?

फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, खासकर ट्रेलर के बाद उनकी उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।



काजल सोम 

Tags:    

Similar News