Dharmendra Health: वेंटिलेटर सपोर्ट पर बॉलीवुड के 'हीमैन', 89 साल के धर्मेंद्र को क्या हुआ? जानिए
बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की फिर अचानक तबीयत बिगड़ गई है। नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर शिफ्ट किया गया है।
अभिनेता धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं।
Dharmendra Health: बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही है। पिछले हफ्ते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पातल में भर्ती कराया गया था। अब नई खबरों के मुताबिक धर्मेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर शिफ्ट किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्टरों की टीम लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हालांकि इस खबर पर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। न ही परिवार या डॉक्टरों की ओर से कोई ऑफिशियल बयान जारी किया गया है।
बताते चलें, धर्मेंद्र इस साल 90 साल के हो जाएंगे। 8 दिसंबर को जन्मे एक्टर इस साल अपना 90वां जन्मदिन सेलिब्रेट करेंगे।
धर्मेंद्र पिछले हफ्ते अस्पताल में हुए थे भर्ती
कुछ दिन पहले ही धर्मेंद्र को अचानक ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जया गया था। खबर आई थी कि वह रुटीन हेल्थ चेकअप के लिए अस्पताल गए थे, जिससे उनके स्वास्थ्य को लेकर फैंस में चिंता पैदा हो गई थी। उस समय उनकी पत्नी, अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने मीडिया को आश्वासन दिया था कि धर्मेंद्र पूरी तरह से ठीक हैं। जब उनसे पूछा गया कि "सर कैसे हैं?" तो उन्होंने हाथ जोड़कर और संकेत करते हुए सबको राहत दी थी।
इस साल की शुरुआत में धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर कई अटकलें लगाई गई थीं। इस साल उनकी आंख की कॉर्निया की सर्जरी भी हुई थी, इस दौरान उन्हें अस्तपाल के बाहर देख गया था। उन्होंने मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए कहा था- अभी मुझमे बहुत दम है... मैं ठीक हूं।
इसके अलावा उन्हें इंस्टाग्राम पर हेल्थ एक्टिविटी जैसे- स्वीमिंग करते, स्ट्रेचिंग और एक्सरसाइज करते भी देखा जाता रहा है।
धर्मेंद्र ने लगाई सुपरहिट फिल्मों की झड़ी
1960 में फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले धर्मेंद्र ने भारतीय सिनेमा को दर्जनों सुपरहिट फिल्में दी हैं। 60 के दशक में 'अनपढ़', 'बंदिनी', 'अनुपमा', 'आया सावन झूम के' जैसी मशहूर फिल्में दीं। इसके बाद 70-80 के दशक में 'शोले', 'चुपके-चुपके', 'धरमवीर', 'मेरा गांव मेरा देश' और 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड का सदाबहार सितारा बना दिया।
धर्मेंद्र की हालिया और आगामी फिल्म
धर्मेंद्र को हाल ही में ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (2024) में देखा गया था, जिसमें उन्होंने शाहिद कपूर और कृति सेनन के साथ काम किया। इसके अलावा वे जल्द ही श्रीराम राघवन की आगामी फिल्म ‘इक्कीस’ में अगस्त्य नंदा के साथ नजर आने वाले हैं। यह वॉर ड्रामा फिल्म परम वीर चक्र के सबसे कम उम्र के प्राप्तकर्ता अरुण खेतरपाल के जीवन पर आधारित है।