VIDEO: शोएब अख्तर से लाइव शो में हुई भूल, अभिषेक बच्चन ने पाकिस्तानी टीम को कर दिया ट्रोल

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर की एक गलती पर मज़ेदार अंदाज़ में उन्हें ट्रोल किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Updated On 2025-09-27 12:10:00 IST

अभिषेक बच्चन ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर कसा तंज

Abhishek Bachchan Video: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन सिर्फ अपनी फिल्मों के लिए ही नहीं, बल्कि अपने बेबाक और मज़ाकिया अंदाज़ के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा कह दिया जिससे इंटरनेट पर हलचल मच गई और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

शोएब की गलती पर अभिषेक ने किया ट्रोल

दरअसल, एशिया कप के दौरान एक लाइव शो में क्रिकेट पैनल पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज़ शोएब अख्तर से दिलचस्प गलती हो गई। शोएब, भारत के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की बात कर रहे थे, लेकिन गलती से उन्होंने अभिषेक बच्चन का नाम ले लिया। 

वीडियो में शोएब कहते हैं- "अगर पाकिस्तान, अभिषेक बच्चन को जल्दी आउट कर दे तो मिडिल ऑर्डर क्या करेगा? पाकिस्तान की मिडिल ऑर्डर परफॉर्म नहीं कर रही है।" उनके साथ मौजूद पैनल ने तुरंत उन्हें टोका और बताया कि वह अभिषेक शर्मा की बात कर रहे हैं, ना कि अभिषेक बच्चन की।

इस पर खुद अभिषेक बच्चन ने भी रिएक्ट करते हुए X पर लिखा- "सर, पूरी इज्ज़त के साथ... मुझे नहीं लगता कि वो ये भी कर पाएंगे! और मैं क्रिकेट खेलना भी नहीं जानता।"

वायरल हुआ वीडियो, फैंस ने की तारीफ

अभिषेक का यह मज़ाकिया जवाब लोगों को खूब पसंद आया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर मीम्स और रिएक्शंस की बाढ़ आ गई। एक यूज़र ने लिखा, "ये क्रिकेट का एक्सपर्ट है या बॉलीवुड का?" वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया, "अभिषेक ने शोएब को क्लीन बोल्ड कर दिया... वो भी बिना मैदान पर उतरे!"

बता दें कि अभिषेक बच्चन खेलों के बड़े शौकीन हैं। वह एक कबड्डी और एक फुटबॉल टीम के मालिक हैं और Chelsea FC के भी फैन हैं। इसके अलावा वह हर भारतीय क्रिकेट मैच में टीम इंडिया को सपोर्ट करते नज़र आते हैं।

अभिषेक बच्चन का वर्क फ्रंट

रिपोर्टस के मुताबिक, अभिषेक जल्द ही फिल्म 'किंग' में नजर आने वाले हैं। शाहरुख खान, सुहाना खान स्टारर इस फिल्म में अभिषेक के अलावा दीपिका पादुकोण भी अहम भूमिकाआ में होंगी। 

Tags:    

Similar News