Aamir Khan: आमिर खान ने अंडरवर्ल्ड की धमकी पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'बच्चे छोटे थे, डर भी लगा… पर झुका नहीं’

90 के दशक में जब बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का साया था, तब आमिर खान को दुबई पार्टी का न्योता मिला। परिवार डरा हुआ था, लेकिन आमिर ने कहा, "ज़िंदगी अपनी शर्तों पर जीता हूं, चाहे कुछ भी हो जाए।"

Updated On 2025-06-30 14:06:00 IST

Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने एक पुराने किस्से को याद करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने अंडरवर्ल्ड के दबाव को ठुकरा दिया था। 1990 के दशक में जब अंडरवर्ल्ड का असर फिल्म इंडस्ट्री पर चरम पर था, तब आमिर को दुबई की एक पार्टी में बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने साफ मना कर दिया। उनके इस इनकार के बाद जब उन्हें धमकाया गया, तब भी वह अड़े रहे। आमिर ने कहा, “चाहे मुझे पीटो या हाथ बांध दो, मैं जबरदस्ती नहीं जाऊंगा।”

हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए गए एक इंटरव्यू में आमिर खान ने खुलासा किया कि उन्हें 90 के दशक में दुबई में अंडरवर्ल्ड की पार्टी में बुलाया गया था। आमिर ने बताया कि वह शुरू से ही उस न्योते के खिलाफ थे और उन्होंने स्पष्ट कह दिया था कि वह वहां नहीं जाएंगे।

आमिर खान ने कहा, “उन्होंने मुझे काम दिलवाने, पैसे देने जैसे कई प्रलोभन दिए, लेकिन मैंने मना कर दिया। फिर उन्होंने कहा कि अब तो आना ही पड़ेगा, क्योंकि पार्टी में मेरा नाम घोषित हो चुका है और यह इज्जत का सवाल है।”

इस पर आमिर ने अंडरवर्ल्ड को करारा जवाब दिया और कहा कि आप लोग ताकतवर हो, जब चाहे आ सकते हो, मुझे पीटो, सिर पर मारो, हाथ-पांव बांधकर ले जाओ, लेकिन मैं खुद से नहीं आऊंगा। जबरदस्ती कर सकते हो, स्वेच्छा से नहीं आऊंगा।

अंडरवर्ल्ड की धमकी से डर गए थे आमिर

आमिर ने माना कि उन्हें डर जरूर लगा था, खासकर अपने परिवार के लिए। उन्होंने बताया, “मेरे दो छोटे बच्चे थे, अम्मी-अब्बा घबरा गए थे, बोले ये लोग बहुत खतरनाक हैं। लेकिन मैंने कहा, ‘मैं अपनी ज़िंदगी अपनी शर्तों पर जीना चाहता हूं।’”

आमिर ने आगे बताया कि इस किस्से के बाद अंडरवर्ल्ड ने कभी दोबारा संपर्क नहीं किया।

वर्कफ्रंट पर आमिर खान

आमिर की हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने भारत में ₹100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।

अब अभिनेता रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ में कैमियो में दिखेंगे। बता दें कि आमिर खान 'लाहौर 1947’ को प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसमें सनी देओल, प्रीति ज़िंटा और शबाना आज़मी जैसे सितारे होंगे।



काजल सोम 

Similar News