आमिर खान ने खोले दिल के राज: जानें तुर्की विवाद और कारगिल के बाद सेना के साथ बिताए 8 दिन पर क्या बोले अभिनेता

हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान आमिर खान ने तुर्की के राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी से मुलाकात पर मचे विवाद पर सफाई दी। इसके साथ ही उन्होंने देशभक्ति की मिसाल देते हुए कई राज खोले।

Updated On 2025-06-16 12:33:00 IST

Aamir khan: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान हमेशा से एक संवेदनशील और गंभीर अभिनेता माने जाते हैं, लेकिन बीते कुछ वर्षों में वे अपने बयानों और अंतरराष्ट्रीय मुलाकातों के कारण विवादों में भी रहे हैं। खासकर तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन और फर्स्ट लेडी एमीन एर्दोगन के साथ उनकी पुरानी तस्वीरें कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और बायकॉट का कारण बनती रही हैं। अब आमिर ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया है।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान आमिर ने कहा, "जिस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रही हैं, वह 2017 से भी पहले की हैं और उस समय भारत-तुर्की संबंधों में कोई तनाव नहीं था। मैं जब किसी देश में जाता हूं, तो अपने देश का प्रतिनिधि होता हूं। अगर उस देश की फर्स्ट लेडी आपको चाय पर बुलाती हैं, तो ना कहना सही नहीं लगता। आगे उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि सात साल बाद वे भारत के खिलाफ इस तरह की हरकत करेंगे। उस समय तुर्की में भूकंप आया था और भारत सबसे पहले मदद के लिए पहुंचा था। सरकार की तरफ से भी समर्थन था। मैंने भी दोस्ती के नाते हाथ बढ़ाया था।'"

हमें तुर्की का समर्थन नहीं करना चाहिए- आमिर

हाल ही में भारत और तुर्की के बीच संबंधों में तनाव बढ़ा है। तुर्की और अज़रबैजान ने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए भारत के आतंकी ठिकानों पर हमलों की आलोचना की है। इसको लेकर आमिर ने कहा कि तुर्की ने जो किया, वह बहुत गलत है। हर भारतीय इससे आहत है। उन्होंने हम पर हमला किया, पाकिस्तान की तरफदारी की, जबकि हमने पहले उनके लिए मदद का हाथ बढ़ाया था। यह दोस्ती का जवाब नहीं है। आमिर ने आगे कहा कि भारतवासियों द्वारा तुर्की का बॉयकॉट करना पूरी तरह उचित है। लोगों ने ट्रैवल प्लान कैंसिल किए, उत्पादों का बहिष्कार किया, यह एक सही स्टैंड है। हमें तुर्की का समर्थन नहीं करना चाहिए।

कारगिल के बाद सेना के साथ बिताए 8 दिन

इंटरव्यू के दौरान आमिर ने एक भावुक किस्सा साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने कारगिल युद्ध के बाद आठ दिन सैनिकों के साथ बिताए थे। उन्होंने कहा, "मैं वहां गया था सेना की हौसला अफजाई करने। जब मैं आठ दिन उनके साथ रहा, तब मुझे यह अहसास हुआ कि हमारी इंडियन आर्मी को हौसला अफजाई की जरूरत नहीं है। वे इतने मुश्किल माहौल में रहते हैं, लेकिन उनका हौसला इतना कमाल का है, उनके चेहरे पर मुस्कुराहट है। वे खुश और आत्मविश्वासी हैं।"

आगे उन्होंने कहा कि मैं लेह से श्रीनगर तक गया, हर रेजिमेंट से मिला, सैनिकों के साथ खाया, बातें कीं और एक रात तो बंकर में भी उनके साथ सोया। वे जिस जोश और मुस्कान के साथ बॉर्डर पर खड़े होते हैं, वो देखकर मेरा मनोबल बढ़ गया।

अपकमिंग फिल्म के बारे में
आमिर खान अब अपनी नई फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' में नज़र आने वाले हैं, जिसमें वे न्यूरोडाइवर्जेंट बच्चों की बास्केटबॉल टीम के कोच की भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म स्पेनिश हिट 'Champions' का हिंदी रीमेक है, जिसे आरएस प्रसन्ना ने निर्देशित किया है। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। बता दें कि फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।


काजल सोम

Tags:    

Similar News