PIB Fact Check: भारत में रिलीज नहीं होगी फवाद खान की 'अबीर गुलाल', जानें वायरल खबरों का सच
फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म 'अबीर गुलाल' भारत में रिलीज नहीं की जाएगी। सरकार ने साफ किया है कि फिल्म की रिलीज को लेकर चल रही खबरें फर्जी हैं।
फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर 'अबीर गुलाल' भारत में रिलीज नहीं होगी।
Aabeer Gulaal release: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की लंबे समय से अटकी फिल्म ‘आबीर गुलाल’ 12 सितंबर को ग्लोबली रिलीज़ हो चुकी है। लेकिन ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं की जाएगी। बीते दिन खबरें आई थीं कि ये फिल्म 26 सितंबर को भारत में रिलीज हो सकती हैं। लेकिन अब सरकार ने साफ कर दिया है कि ये खबरें फर्जी हैं और ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी।
PIB का फैक्ट चेक: 'कोई अनुमति नहीं दी गई'
'अबीर गुलाल' की भारत में रिलीज को लेकर सोशल मीडिया पर तेजी से खबरें फैली थीं। लेकिन अब प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इन खबरों को "फर्जी" करार दिया है। PIB फैक्ट चेक के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा गया है- "कई मीडिया संस्थानों द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म ‘आबीर गुलाल’ 26 सितंबर 2025 को भारत में रिलीज़ होगी। यह दावा फर्जी है। इस फिल्म को भारत में रिलीज़ के लिए कोई मंजूरी नहीं दी गई है।"
विवाद के चलते बैन हुआ फिल्म
गौरतलब है कि यह फिल्म पहले 9 मई 2025 को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते फिल्म को भारत में बैन कर दिया गया था। वजह थी कि इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे थे। जिसके चलते लोगों में पाक कलाकार को भारत में काम देने का विरोध हुआ।
फिल्म के बारे में और स्टारकास्ट
‘अबीर गुलाल’ का निर्देशन आरती एस. बगड़ी ने किया है। फिल्म में फवाद खान और वाणी के अलावा परमीत सेठी, फरीदा जलाल, ऋद्धि डोगरा, लीज़ा हेडन और सोनी राज़दान जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। ये एक रोमांटिक फिल्म है।