TS Inter Results 2025: तेलंगाना टीएस इंटर का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट इस tgbie.cgg.gov.in लिंक से करें चेक

TS Inter Results 2025: तेलंगाना इंटरमीडिएट बोर्ड (TGBIE) ने आज 22 अप्रैल 2025 को इंटरमीडिएट 1st और 2nd ईयर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं।

Updated On 2025-04-22 12:35:00 IST
TS Inter Results 2025

TS Inter Results 2025: तेलंगाना इंटरमीडिएट बोर्ड (TGBIE) ने आज 22 अप्रैल 2025 को इंटरमीडिएट 1st और 2nd ईयर के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इन नतीजों की घोषणा डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्का और परिवहन एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री पोनम प्रभाकर की उपस्थिति में की गई। जो भी छात्र इस साल की वार्षिक परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट tgbie.cgg.gov.in पर जाकर अपने मार्क्स मेमो PDF के साथ स्कोर चेक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को केवल अपना हॉल टिकट नंबर भरना होगा।

परीक्षा शेड्यूल के अनुसार, 1st ईयर की परीक्षाएं 5 से 24 मार्च और 2nd ईयर की परीक्षाएं 6 से 25 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं। इस साल करीब 9.96 लाख छात्रों ने TS इंटर की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं, प्रैक्टिकल एग्जाम्स 3 से 22 फरवरी के बीच 260 केंद्रों पर कराए गए थे, जिनमें लगभग 9,97,012 छात्र शामिल हुए।

ऐसे करें रिजल्ट डाउनलोड:

  • वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in या bse.telangana.gov.in पर जाएं
  • “TS Inter 1st year result 2025” या “TS Inter 2nd year result 2025” लिंक पर क्लिक करें
  • वर्ष, कैटेगरी और परीक्षा प्रकार चुनें
  • अपना हॉल टिकट नंबर दर्ज करें और सबमिट करें
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा
  • रिजल्ट को PDF में डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव कर लें

छात्रों को परीक्षा में पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 35% अंक लाने होंगे। कुल मिलाकर 1000 अंकों में से 350 अंक प्राप्त करना आवश्यक है। हालांकि, दृष्टिहीन, मूक एवं बधिर छात्रों के लिए पासिंग मार्क्स 25% निर्धारित किए गए हैं।
 

Similar News