TS SSC का रिजल्ट जल्द होगा घोषित, यहां जानिए कब और कैसे करें चेक

TS 10th Result 2025: तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE Telangana) जल्द ही TS SSC रिजल्ट 2025 की तारीख और समय की घोषणा करने वाला है।

Updated On 2025-04-28 10:53:00 IST
Telangana 10th results

TS 10th Result 2025: तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE Telangana) जल्द ही TS SSC रिजल्ट 2025 की तारीख और समय की घोषणा करने वाला है। बोर्ड के अधिकारियों ने रविवार को जानकारी दी है कि अभी तक 10वीं के रिजल्ट की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन इसकी घोषणा सोमवार, 28 अप्रैल तक होने की उम्मीद है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना TS SSC रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर जाकर चेक कर सकेंगे।

मार्च में हुई थी एग्जाम
इस साल TS SSC परीक्षा 21 मार्च से 4 अप्रैल तक राज्यभर के 2,650 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। छात्रों को परीक्षा केंद्रों में सुबह 9:35 बजे तक प्रवेश की अनुमति दी गई थी। ज्यादातर विषयों के लिए परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एकल पाली में हुई थी, हालांकि पहले भाषा के मिश्रित कोर्स और विज्ञान विषयों के लिए समय में कुछ बदलाव था।

कुल 5,09,403 छात्रों ने दी थी परीक्षा 
बता दें कि इस साल कुल 5,09,403 छात्रों ने TS 10वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिनमें 2,58,895 लड़के और 2,50,508 लड़कियाँ शामिल हैं। अब सभी छात्र बेसब्री से अपने परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।

रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले  bse.telangana.gov.in जाएं
  • तेलंगाना बोर्ड के लिंक पर क्लिक करें
  • SSC रिजल्ट लिंक को ओपन करें
  • अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें
  • सबमिट करें और अपना रिजल्ट देखें

Similar News