NEET UG Counselling 2025: राउंड-1 सीट रिजाइन की डेडलाइन बढ़ी, अब इस डेट तक खुला रहेगा पोर्टल
NEET UG 2025 काउंसलिंग के राउंड-1 सीट रिजाइन की डेडलाइन 3 सितंबर 2025 तक बढ़ाई गई। जानें नई तारीख, राउंड-2 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और MCC का लेटेस्ट अपडेट।
NEET UG Counselling 2025
NEET UG Counselling 2025: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET UG 2025 काउंसलिंग के राउंड-1 सीट रिजाइन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 3 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक राउंड-1 से बिना सिक्योरिटी डिपॉजिट खोए रिजाइन कर सकते हैं।
क्यों लिया गया यह फैसला?
MCC ने बताया कि यह फैसला उम्मीदवारों को राउंड-2 में सहज रूप से स्थानांतरित करने के लिए लिया गया है। यहां तक कि जिन्होंने पहले ही अलॉटेड कॉलेज जॉइन कर लिया है, वे भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
राउंड-2 काउंसलिंग कब शुरू होगी?
पहले 29 अगस्त 2025 से शुरू होने वाली राउंड-2 काउंसलिंग फिलहाल टाल दी गई है। नई डेट्स जल्द ही MCC की वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी की जाएंगी।
PwD उम्मीदवारों के लिए बड़ा अपडेट
MCC ने दिव्यांग उम्मीदवारों की सुविधा के लिए 13 नए डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट सेंटर बनाए हैं। PwD पोर्टल 5 सितंबर 2025 तक चालू रहेगा, ताकि उम्मीदवार समय पर औपचारिकताएं पूरी कर सकें।
NEET UG Counselling 2025: राउंड-2 में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
- अब “NEET UG Counselling 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- नए पेज पर अपनी डिटेल्स डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक जानकारी अपडेट करें।
- निर्धारित फीस का भुगतान करके सबमिट करें।
- कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर सुरक्षित रखें।