Future Value: 20 साल बाद करोड़पति भी बन जाएगा लखपति! जानिए Inflation कैसे खा जाता है आपकी बचत?

1 करोड़ की रकम आज बड़ी लग सकती है, लेकिन 20 साल बाद इसकी वैल्यू कितनी बचेगी? जानिए महंगाई का असर और स्मार्ट निवेश की रणनीति।

Updated On 2025-07-25 18:45:00 IST
जानिए 20 साल बाद 1 करोड़ की कीमत क्या रह सकती है।

आज के दौर में 1 करोड़ रुपए सुनते ही दिमाग में एक सुरक्षित भविष्य की तस्वीर बन जाती है- रिटायरमेंट के बाद सुकून, बच्चों की पढ़ाई या अपने घर का सपना। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि 20 साल बाद इस 1 करोड़ की वैल्यू क्या होगी? जवाब जानकर हर कोई चौंक सकता है।

महंगाई (Inflation) एक ऐसा चुपचाप असर डालने वाला फ़ैक्टर है, जो आपके पैसों की 'खरीदने की ताकत' (purchasing power) को साल दर साल कम करता जाता है।

अगर महंगाई दर औसतन 6% रहती है, तो 1 करोड़ रुपये की आज की कीमत 2045 तक घटकर सिर्फ 31 लाख रुपये जितनी रह जाएगी।

तो क्या केवल सेविंग्स काफी हैं? चलिए समझते हैं इस Hidden Risk को, और कैसे आप सही प्लानिंग से इससे जीत सकते हैं।

क्या सिर्फ 1 करोड़ बचाना काफी है?

अधिकतर लोग सोचते हैं कि अगर 1 करोड़ रुपये बचा लिए तो भविष्य सुरक्षित हो जाएगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इस रकम की असली ताकत भविष्य में कितनी बचेगी?

महंगाई: चुपचाप गिरा देने वाला खतरा

हर साल महंगाई धीरे-धीरे पैसों की ताकत कम करती है।

अगर महंगाई दर औसतन 6% सालाना रही, तो:

₹1,00,00,000 / (1 + 0.06)^20 = ₹31,19,000

यानी 20 साल बाद 1 करोड़ की कीमत होगी सिर्फ 31 लाख रुपये!

महंगाई को मात देने की रणनीति (Beat Inflation Tips):

1. SIP या म्यूचुअल फंड में नियमित निवेश करें

इनका औसतन रिटर्न 10–12% तक हो सकता है, जो महंगाई से अधिक है।

2. स्टॉक्स में दीर्घकालिक निवेश करें

लॉन्ग टर्म में इक्विटी ने महंगाई को हराया है।

3. रियल एस्टेट या रेंटल प्रॉपर्टी

एसेट की वैल्यू बढ़ती है और रेंटल इनकम भी मिलती है।

4. गोल्स को समय-समय पर रिव्यू करें

जैसे बच्चों की पढ़ाई, शादी या रिटायरमेंट- इनकी वैल्यू बढ़ती महंगाई के अनुसार अपडेट करते रहें।

Future Value Calculator के अलावा क्या जानें?

  • Real Rate of Return क्या होता है?
  • Nominal Return - Inflation = Real Return
  • अगर आपका निवेश 10% दे रहा है और महंगाई 6% है, तो असली कमाई सिर्फ 4% है।

Asset Allocation का मतलब क्या है?

फिक्स्ड डिपॉजिट, शेयर, गोल्ड, और रियल एस्टेट जैसे एसेट्स में संतुलित निवेश ज़रूरी है।

खास बात:

1 करोड़ का सपना तभी काम आएगा जब महंगाई से तेज दौड़ेंगे। यह संभव है, लेकिन सिर्फ सेविंग से काम नहीं चलेगा। इसके लिए स्मार्ट निवेश और समय-समय पर समीक्षा ही भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं।

Tips: ध्यान दें

  • अपने Goals को आज ही Recalculate करें और Inflation-Beating Strategy अपनाएं।
  • SIP Calculator से शुरुआत करें या किसी प्रमाणित Financial Advisor से सलाह लें।

(Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई सामग्री सिर्फ जानकारी के लिए है। हरिभूमि इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी सलाह या सुझाव को अमल में लेने से पहले किसी फाइनेंशियल एक्सपर्ट से परामर्श जरूर लें।)

Tags:    

Similar News