Tenneco Clean Air India के शेयर ने 27% प्रीमियम पर बाजार में की धमाकेदार एंट्री

मजबूत मांग और पॉजिटिव सेंटीमेंट ने कंपनी के शेयर के लिस्टिंग डे को बेहद सफल बनाया

Updated On 2025-11-19 11:40:00 IST

(एपी सिंह) मुंबई। टेनेको क्लीन एयर इंडिया ने शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की और अपने आईपीओ प्राइस से 27% से भी अधिक प्रीमियम पर लिस्ट हुई। कंपनी का 3,600 करोड़ रुपए का इश्यू 12 से 14 नवंबर के बीच खुला था। इस आईपीओ के प्रति निवेशकों ने जबरदस्त आकर्षण दिखाया। जिससे यह आईपीओ 59 गुना ओवर सब्सक्राइब हुआ। मजबूत मांग और पॉजिटिव सेंटीमेंट ने इसके लिस्टिंग डे को बेहद सफल बना दिया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर कंपनी का शेयर 505 रुपए पर लिस्ट हुआ, जो आईपीओ के 378-397 रुपए के प्राइस बैंड से करीब 27.2% ऊपर था।

26% प्रीमियम पर लिस्ट होने का था अनुमान

बीएसई पर यह शेयर 25.44% के साथ 498 रुपए पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर लगभग 20,100 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। यह प्रदर्शन ग्रे मार्केट की उम्मीदों के काफी करीब रहा, जहां शेयर को लगभग 26% प्रीमियम पर लिस्ट होने की संभावना जताई जा रही थी। टेनेको क्लीन एयर इंडिया ने लिस्टिंग से पहले ही एंकर निवेशकों से 1,080 करोड़ रुपए जुटा लिए थे, जिससे इसकी बाजार में पकड़ और मजबूत हो गई थी। विशेषज्ञों के अनुसार, कंपनी की वैल्यूएशन फिलहाल पूरी तरह प्राइस्ड मानी जा रही है।

हाई इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स तैयार करती है कंपनी

इस शेयर का प्राइस-टू-अर्निंग (पी/ई) रेशियो FY26 के अनुमानित नतीजों के आधार पर 23.8 गुना है, जबकि मार्केट-कैप-टू-सेल्स रेशियो 3.2 गुना है। यह बताता है कि लिस्टिंग के बाद कंपनी की वैल्यूएशन ऊंचे स्तर पर है, लेकिन इसका मजबूत बिजनेस मॉडल इसे लंबे समय के लिए आकर्षक बनाए रखने वाला है। कंपनी क्लीन एयर सिस्टम, पावरट्रेन और सस्पेंशन सॉल्यूशंस की तकनीकी रूप से उन्नत और हाई इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स तैयार करती है। ये उत्पाद भारत के बड़े ऑटोमोबाइल निर्माताओं और कई वैश्विक बाजारों में सप्लाई किए जाते हैं। इस क्षेत्र में कंपनी की मजबूत पकड़ और ग्लोबल टेक्नोलॉजी सपोर्ट इसे उद्योग में लंबे समय तक मजबूत स्थिति में बनाए रखने की क्षमता प्रदान करते हैं।

Tags:    

Similar News