Silver Price Today: एक हफ्ते में 8% से ज्यादा फिसली चांदी,जानें गिरावट की वजह और आगे का अनुमान

Silver Price Today:एक हफ्ते में चांदी की कीमत 8 फीसदी से ज्यादा गिरी है। सीएमई ग्रुप के मार्जिन बढ़ाने से बाजार में भारी बिकवाली हुई है। आगे चांदी के 70–76 डॉलर के दायरे में रहने का अनुमान है।

Updated On 2026-01-02 11:35:00 IST
चांदी की कीमतों में तूफानी तेजी के बाद से लगातार गिरावट दर्ज हो रही। 

Silver Price Today: नए साल की शुरुआत में चांदी की कीमतों में जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा। 2 जनवरी को सुबह 8 बजे (IST) स्पॉट मार्केट में चांदी का भाव 72.58 डॉलर प्रति औंस रहा। एक दिन में इसमें 2.22 फीसदी की तेजी जरूर आई लेकिन वीकली आधार पर चांदी अब भी 8.35 फीसदी नीचे है।

घरेलू बाजार की बात करें तो एमसीएक्स पर चांदी के फ्यूचर्स (999 शुद्धता, 1 किलो) का भाव शुक्रवार सुबह 9:10 बजे 240349 रुपये रहा। यह पिछले बंद भाव 235873 रुपये प्रति किलो से करीब 1.9 फीसदी ज्यादा है। हालांकि, 29 दिसंबर को बने अपने ऑल-टाइम हाई 254174 रुपये से चांदी अब तक करीब 5.44 फीसदी टूट चुकी।

चांदी में इतनी बड़ी गिरावट क्यों आई?

ऑगमॉन्ट बुलियन की 1 जनवरी 2026 की रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर के आखिरी दिनों में चांदी ने जबरदस्त तेजी दिखाई थी और 30 दिसंबर को 84 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक पहुंच गई थी। लेकिन इसके बाद महज 48 घंटों में बाजार में तेज करेक्शन आया और चांदी 15 फीसदी से ज्यादा टूट गई।

रिपोर्ट के अनुसार, 26 दिसंबर 2025 को सीएमई ग्रुप ने मार्च 2026 के सिल्वर फ्यूचर्स पर शुरुआती मार्जिन 22 हजार डॉलर से बढ़ाकर 25 हजार डॉलर कर दिया। इसके बाद 30 दिसंबर को एक्सचेंज ने दूसरा और ज्यादा सख्त कदम उठाते हुए मार्जिन 30 फीसदी बढ़ाकर 32500 डॉलर प्रति कॉन्ट्रैक्ट कर दिया।

इसका असर यह हुआ कि नए साल के आखिरी कारोबारी दिन न्यूयॉर्क मार्केट खुलते ही जबरन बिकवाली शुरू हो गई। जो निवेशक 80 डॉलर के आसपास चांदी में एंट्री कर चुके थे, वो बढ़े हुए मार्जिन कॉल को पूरा नहीं कर पाए। नतीजा, जबरदस्त बिकवाली और कुछ ही घंटों में अरबों डॉलर की वैल्यू साफ हो गई।

भारत में हालिया चांदी के भाव (1 किलो, 999 शुद्धता)

1 जनवरी 2026: 2,29,150

31 दिसंबर 2025: 2,30,420

30 दिसंबर 2025: 2,32,329

29 दिसंबर 2025: 2,35,440

26 दिसंबर 2025: 2,28,107

24 दिसंबर 2025: 2,18,983

(सोर्स:इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन)

देश के बड़े शहरों में चांदी के दाम लगभग एक जैसे रहे। मामूली फर्क स्थानीय टैक्स, ज्वेलर मार्जिन और लॉजिस्टिक्स की वजह से दिखा।

शहरप्रति किलो कीमत (रुपये)
चेन्नई255900
मुंबई237900
दिल्ली237900
कोलकाता237900
बेंगलुरु237900
हैदराबाद255900
केरल255900
पुणे237900

आगे क्या रहेगा रुझान?

ऑगमॉन्ट बुलियन का मानना है कि इस हफ्ते की तेज उछाल और गिरावट के बाद चांदी अब 70 से 76 डॉलर प्रति औंस (करीब 2.23 लाख से 2.42 लाख रुपये प्रति किलो) के दायरे में कंसोलिडेट कर सकती है।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News