Share Market Today: बीएसई का सेंसेक्स 287 अंक चढ़ा, निफ्टी 26,137 के ऊपर
सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी, विदेशी निवेश और ग्लोबल सेंटीमेंट से बाजार में मजबूती
शेयर बाजार में बढ़त।
(एपी सिंह ) Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को मजबूती का माहौल देखने को मिला, जहां सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सकारात्मक दायरे में बने हुए हैं। एशियाई बाजारों में जोखिम लेने की बढ़ी भावना और एनवीडिया के शानदार नतीजों के बाद वैश्विक टेक शेयरों में आई तेज़ी का सीधा लाभ भारतीय बाजार को मिला।
साथ ही, एफपीआई की नई खरीदारी ने भी घरेलू बाजार की धारणा को मजबूत किया। आईटी सेक्टर में आई कल की उछाल और इंफोसिस के 18,000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक के चलते बाजार में भरोसा और बढ़ा, जिसके चलते निवेशक अधिक आक्रामक दिखाई दिए।
गुरुवार सुबह 10:56 बजे सेंसेक्स लगभग 287 अंक की बढ़त के साथ 85,473 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी लगभग 85 अंक ऊपर चढ़कर 26,137.55 के स्तर पर ट्रेड करता दिख रहा है। इंडेक्सों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो बीएसई सेंसेक्स 257 अंक ऊपर है, जबकि सेंसेक्स 50 और नेक्स्ट 50 दोनों सूचकांकों में लगभग 0.30% से 0.37% की बढ़त दिखाई दे रही है।
भारत 22 इंडेक्स में 0.45% की मजबूती यह दर्शाती है कि सरकारी कंपनियों में भी खरीदारी देखी गई। टॉप गेनर्स की सूची में रैडिको ने 10% से अधिक की उछाल के साथ शानदार बढ़त दर्ज की, जबकि केसोराम इंडस्ट्रीज, जेपी पॉवर, नाटको फार्मा और महिंद्रा हॉलीडेज जैसे शेयरों में भी 5% से 9% तक तेजी रही।
दूसरी ओर, साउथ इंडियन , इंटलेक्ट डिजाइन, बायोकॉन और गैब्रिएल जैसे स्टॉक्स टॉप लूज़र्स में रहे, जहां 3%–5% तक गिरावट देखने को मिली। मार्केट ब्रेड्थ भी सकारात्मक रहा, जहां 3,989 शेयरों में से 2,112 में तेजी और 1,648 में गिरावट रही, जो यह दर्शाता है कि बाजार में खरीदारी का रूझान मजबूत है। करीब 109 स्टॉक्स 52-वीक हाई पर पहुंचे, जबकि 116 स्टॉक्स नए 52-वीक लो पर फिसल गए।
कुल मिलाकर, विदेशी फंड फ्लो, सकारात्मक वैश्विक संकेत और चुनिंदा सेक्टरों-खासकर तेल-गैस, एफएमसीजी और आईटी-की मजबूती ने बाजार को सहारा दिया। बीएसई की कुल मार्केट कैप अब 477 लाख करोड़ रुपए को पार कर गई है, जो भारतीय इकोनॉमी की मजबूत निवेशक धारणा को दर्शाती है।