Stock Market Today: सेंसेक्स की डे-लो से 300 अंक की रिकवरी, निफ्टी 25950 से ऊपर, जानें क्यों बाजार ने किया बाउंस बैक
Stock Market Today: बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने मंगलवार को शुरुआती गिरावट के बाद तेज रिकवरी दिखाई है। सेंसेक्स डे लो से 300 अंक ऊपर आया है जबकि निफ्टी भी 25950 से ऊपर आ गया है। एफआईआई की खरीदारी ने मार्केट को बल दिया है।
Stock Market Today: सेंसेक्स और निफ्टी ने मंगलवार को अच्छी रिकवरी की।
Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को भले ही शुरुआत गिरावट के साथ हुई लेकिन डे क्लोजिंग के करीब आते-आते अच्छी रिकवरी देखने को मिली। वीकली डेरिवेटिव्स एक्सपायरी के दिन शुरुआत कमजोर रही लेकिन जैसे ही खरीदारी लौटी, बाज़ार ने रफ्तार पकड़ ली। दोपहर 1.30 बजे के आसपास सेंसेक्स अपने दिन के निचले स्तर 84,558 से 300 अंक उछलकर 84,890 के आसपास ट्रेड कर रहा था जबकि Nifty भी 25,877 के लो से संभलकर 25,980 तक पहुंच गया।
किन वजहों से मार्केट ने बाउंस बैक किया है। आइए समझते हैं।
वैल्यू बाइंग की मजबूत वापसी
सुबह की गिरावट के बाद निवेशकों ने बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स में जमकर खरीदारी की। इन सेक्टर्स में मांग बढ़ने से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों को मजबूती मिली। बाज़ार में यह एक साफ संकेत था कि गिरावट को निवेशक खरीदारी का मौका मान रहे हैं।
FII की खरीदारी से बढ़ा भरोसा
सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 442 करोड़ रुपये की खरीदारी की। यह खास था क्योंकि पिछले 5 कारोबारी सत्रों से वे लगातार बेच रहे थे। FII की ताजा खरीदारी ने बाजार को मनोवैज्ञानिक सहारा दिया और निवेशकों का उत्साह बढ़ाया।
एआई हेवी ट्रेड से निकलकर उभरते बाजारों में शिफ्ट
विशेषज्ञों के मुताबिक, विदेशी फंड्स अब अमेरिका और अन्य बाजारों में ओवरहॉट एआई स्टॉक्स से पैसा निकालकर भारत जैसे उभरते बाजारों में लगा रहे हैं। यह रोटेशन भारतीय इक्विटी के लिए बड़ा पॉजिटिव साबित हुआ और इंडेक्स में तेजी लाया।
भारत–अमेरिका ट्रेड डील से बढ़ी उम्मीदें
भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित बिलेटरल ट्रेड एंड टैरिफ एग्रीमेंट को लेकर पॉजिटिव सेंटिमेंट बढ़ा है। व्हाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट ने सीएनबीसी से बातचीत में कहा कि समझौता फिनिश लाइन के करीब है। इस उम्मीद ने बाजार का मूड सकारात्मक किया।
डेरिवेटिव्स एक्सपायरी से पहले शॉर्ट कवरिंग
वीकली एक्सपायरी के दिन शॉर्ट पोजिशन कवर करने की मजबूरी ने भी इंडेक्स को ऊपर खींचा। कई ट्रेडर्स ने सुबह की गिरावट के बाद अपनी स्थिति बदली, जिससे बाजार में तेज़ी को और बल मिला। तेजी से बदलते ग्लोबल सेंटिमेंट, अंतरराष्ट्रीय निवेश प्रवाह और ट्रेड डील उम्मीदों के बीच भारतीय बाजारों ने फिर साबित किया कि हर गिरावट में एक मजबूत रिकवरी छुपी रहती है।
(प्रियंका कुमारी)