stock market today: सेंसेक्स डे हाई से 350 अंक फिसला, निफ्टी 25950 से नीचे; जानें गिरावट की 3 बड़ी वजहें

stock market today: एक्सपायरी डे और FII बिकवाली और वैश्विक संकेतों के कारण सेंसेक्स–निफ्टी मंगलवार को दिन की बढ़त गंवा बैठे। 26000 के ऊपर टिकने में निफ्टी की नाकामी से बाजार में सेल ऑन राइज हावी रहा।

Updated On 2025-11-25 13:01:00 IST

indian stock market today news: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बिकवाली का दबाव नजर आया।

stock market today: भारतीय शेयर बाजार में 25 नवंबर (मंगलवार) को भारी उतार-चढ़ाव नजर आया। सुबह की बढ़त गंवाते हुए सेंसेक्स और निफ्टी दोनों फिसल गए। सुबह 11 बजे सेंसेक्स 128 अंक टूटकर 84,772 पर और निफ्टी 27 अंक गिरकर 25932 पर कारोबार कर रहा था। करीब 1850 शेयर चढ़े जबकि 1642 गिरे और 147 में कोई बदलाव नहीं हुआ। सेंसेक्स दिन के ऊपरी स्तर से 350 अंक नीचे फिसला और निफ्टी 26 हजार का स्तर छोड़ बैठा।

बाजार में गिरावट की बड़ी वजहें

मासिक Nifty F&O एक्सपायरी का दबाव

महीने के अंत वाली निफ्टी फ्यूचर एंड ऑप्शंस एक्सपायरी से पहले बाजार में तेज उतार–चढ़ाव देखा गया। एक्सपायरी के दिन विदेशी निवेशक अपने शॉर्ट पोजिशन रोलओवर करेंगे या कट करेंगे, इस पर बाजार की नजर टिकी है। विश्लेषकों के अनुसार, इसी अनिश्चितता ने बाजार को कमजोर किया।

अमेरिकी महंगाई आंकड़े और फेड की नीति पर नजर

निवेशक बुधवार को आने वाले अमेरिका के महंगाई आंकड़ों का इंतजार कर रहे। यह आंकड़ा तय करेगा कि फेड दिसंबर में ब्याज दर घटाएगा या नहीं। इस अनिश्चित माहौल ने वैश्विक बाजारों में दबाव बनाया।

मिले–जुले वैश्विक संकेत

अमेरिकी बाजारों में जोरदार रैली और फेड से 25 बेसिस पॉइंट रेट कट की उम्मीदें सकारात्मक संकेत थीं लेकिन नैस्डैक में 2.69% उछाल और MAG 7 स्टॉक्स का तेज उभार ने निवेशकों में एआई बबल की आशंका फिर जगा दी। भारत को असली फायदा तब मिलेगा जब AI से जुड़े स्टॉक्स में ठंडी हवा चले और पैसा EMs जैसे भारत की ओर आए। निफ्टी IT इंडेक्स आज 0.7% गिरा, जिसमें इंफोसिस, एचसीएल टेक, एलटीआईमाइंडट्री सबसे ज्यादा दबाव में रहे।

लगातार FII सेलिंग

24 नवंबर को भी विदेशी निवेशकों ने भारी बिकवाली की। केवल उसी दिन 4171 करोड़ की FII सेलिंग हुई। निफ्टी के लिए नए रिकॉर्ड हाई छूना मुश्किल हो रहा है क्योंकि FII लगातार बेच रहे हैं। विश्लेषकों के अनुसार, जब तक निफ्टी 26000 के ऊपर टिकता नहीं, बाजार में मजबूती की उम्मीद कम है। हर उछाल पर बिकवाली साफ दिख रही है।

टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी अभी भी लंबे ट्रेंड में पॉजिटिव है लेकिन बार–बार जून और अक्टूबर के स्विंग टॉप्स पर रुकने से सतर्क रहने की जरूरत है।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News