Regaal Resources IPO: दूसरे दिन 10 गुना हुआ सब्सक्राइब, ग्रे मार्केट से लिस्टिंग के कैसे सिग्नल मिल रहे?

Regaal Resources IPO:दूसरे दिन तक करीब 10 गुना सब्सक्राइब हुआ, NII की भागीदारी सबसे ज्यादा रही। ग्रे मार्केट में शेयरों का प्रीमियम बढ़कर 31% से ऊपर पहुंचा।

Updated On 2025-08-13 13:45:00 IST

Regaal Resources IPO: दूसरे दिन तक करीब 10 गुना सब्सक्राइब हुआ

Regaal Resources IPO: कोलकाता स्थित एग्रो-प्रोसेसिंग कंपनी Regaal Resources के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में निवेशकों का जोरदार रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा। बीडिंग के दूसरे दिन बुधवार सुबह 11 बजे तक ही इश्यू अपने ऑफर साइज से करीब 10 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका था।

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि निवेशकों में इस आईपीओ को लेकर कितना उत्साह है। ग्रे मार्केट में भी इसकी लिस्टिंग को लेकर अच्छे संकेत मिल रहे हैं।

दूसरे दिन की सब्सक्रिप्शन डिटेल्स

NSE के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी को अब तक लगभग 21.36 करोड़ शेयरों के लिए बीडमिली हैं, जबकि ऑफर साइज केवल 2.1 करोड़ शेयरों का है। इसमें सबसे ज्यादा भागीदारी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की रही, जिन्होंने अपने लिए रिजर्व हिस्से को करीब 21 गुना सब्सक्राइब किया। रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से को 10 गुना भरा जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का रिजर्व हिस्सा करीब 3 गुना सब्सक्राइब हुआ।

GMP में भी अच्छे संकेत

ग्रे मार्केट में Regaal Resources के शेयरों का प्रीमियम लगातार बढ़ रहा। लिस्टिंग से पहले कंपनी के अनलिस्टेड शेयर IPO प्राइस से करीब 31.37% ऊपर यानी 125 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले हफ्ते यह प्रीमियम 18% था। वहीं IPO Watch के अनुसार, ग्रे मार्केट में शेयर करीब 25.5% प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।

IPO की मुख्य बातें

यह IPO कुल ₹306 करोड़ का है, जिसमें ₹210 करोड़ का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर्स द्वारा 94.12 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। प्राइस बैंड ₹96-₹102 प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक कम से कम 144 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसकी अधिकतम कीमत ₹14,688 (ऊपरी प्राइस बैंड) है। इसके बाद बिडिंग 144 के गुणांक में ही की जा सकती है।अलॉटमेंट की प्रक्रिया 18 अगस्त तक पूरी होने की संभावना है और 20 अगस्त को शेयरों की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग हो सकती है।

निवेश करना चाहिए या नहीं?

INVasset PMS के पार्टनर और फंड मैनेजर अनिरुद्ध गर्ग के मुताबिक, Regaal Resources तेज़ी से बढ़ने वाली और हाई मार्जिन वाली एग्रो-प्रोसेसिंग कंपनी है, लेकिन इसमें निवेश से पहले कर्ज कम करने की रणनीति और उसके रिस्क पर ध्यान देना जरूरी है।

(प्रियंका कुमारी)

(disclaimer: ये खबर केवल जानकारी के उद्देश्य से है। अगर आप किसी भी शेयर या आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इंवेस्टमेंट सलाहकार से सलाह लें। आपके किसी भी तरह के लाभ या हानि के लिए हरिभूमि जिम्मेदार नहीं होगा। )

Tags:    

Similar News