PM Kisan Samman Nidhi Yojana: बिहार चुनाव खत्म, कब जारी होगी 21वीं किस्त; कैसे किसानों को मिलेगा पैसा
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: बिहार चुनाव का मतदान खत्म होने के बाद अब मोदी कैबिनेट की बैठक में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त पर फैसला संभव है। पिछली किस्त अगस्त में आई थी और अगली नवंबर के मध्य तक आ सकती है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त कब तक जारी हो सकती है। जानें।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: बिहार विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही अब देशभर के किसानों की नजरें केंद्र सरकार की तरफ हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त को लेकर उम्मीदें तेज हो गईं। बताया जा रहा है कि बुधवार, 12 नवंबर को होने मोदी कैबिनेट की बैठक में इस पर निर्णय लिया जा सकता।
सरकार ने किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी की थी। उस समय 9.7 करोड़ किसानों के बैंक खातों में सीधे 20 हजार 500 करोड़ ट्रांसफर किए गए थे। अब किसान 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं, जो पिछले भुगतान के पैटर्न के हिसाब से नवंबर के मध्य तक आ सकती है। हालांकि अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ।
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?
यह योजना फरवरी 2019 में अंतरिम बजट के दौरान शुरू की गई थी। इसके तहत योग्य किसानों को हर साल 6 हजार की आर्थिक मदद दी जाती है। यह राशि तीन बराबर किस्तों में दी जाती है-अप्रैल-जुलाई, अगस्त-नवंबर और दिसंबर-मार्च के बीच। हर चार महीने में 2 हजार रुपये सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं।
कहां शुरू हुआ भुगतान?
हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड में नई किस्त का वितरण पहले ही शुरू हो गया है। इन राज्यों में बाढ़ के कारण हुए नुकसान को देखते हुए केंद्र ने जल्द भुगतान की अनुमति दी थी। वहीं जम्मू-कश्मीर के किसानों को भी 7 अक्टूबर 2025 को किस्त जारी की जा चुकी है।
किसे मिलेगी 21वीं किस्त?
सरकार ने साफ किया है कि केवल वे किसान ही इस किस्त का लाभ उठा सकेंगे जिन्होंने अपनी ई-केवाईसी पूरी कर ली है और पीएम-किसान पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं।
किसान सम्मान निधि की राशि हासिल करने की मुख्य शर्तें क्या हैं
किसान का आधार नंबर बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए।
सभी व्यक्तिगत और बैंकिंग विवरण सही और वेरिफाइड होने चाहिए।
तभी 2 हजार की राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
कैसे चेक करें भुगतान की स्थिति
किसान अपनी किस्त की स्थिति इन तरीकों से जांच सकते हैं:
आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
नो योर स्टेटस पर क्लिक करें।
अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
इसके अलावा, पीएम किसान मोबाइल ऐप या किसान ई-मित्र चैटबॉट से भी जानकारी ली जा सकती है। अगर कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिल जाती है, तो नवंबर के आखिर तक चरणबद्ध तरीके से किसानों के खातों में पैसे पहुंचने शुरू हो सकते हैं।
(प्रियंका कुमारी)