PhysicsWallah share: फिजिक्सवाला के शेयरों में दूसरे दिन भी बड़ी गिरावट, 3 सेशन में 12000 करोड़ का मार्केट कैप साफ
PhysicsWallah share price: फिजिक्सवाला के शेयर लिस्टिंग के सिर्फ 3 दिन में ही 16 फीसदी नीचे आ गए। कंपनी का मार्केट-कैप 12,000 करोड़ रुपये घटा। विशेषज्ञों ने आंशिक मुनाफा बुक करने और सावधानी से ट्रेडिंग की सलाह दी।
फिजिक्सवाला के शेयर लिस्टिंग के सिर्फ 3 दिन में ही 16 फीसदी नीचे आ गए।
PhysicsWallah share price: एडटेक कंपनी फिजिक्सवाला के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थम नहीं रहा। 20 नवंबर को शेयर 15% से अधिक टूट गया, जिससे लिस्टिंग के सिर्फ तीन ट्रेडिंग सत्रों में ही स्टॉक अपने उच्च स्तर से 16 फीसदी नीचे आ गया है। हालांकि तेज गिरावट के बावजूद शेयर अभी भी आईपीओ प्राइस 109 रुपये से 11% ऊपर ट्रेड कर रहा।
फिजिक्सवाला का मार्केट-कैप आज (गुरुवार) 35,000 करोड़ रुपये के नीचे फिसल गया है। डेब्यू डे पर कंपनी का मार्केट कैप 46,300 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था। इस तरह, सिर्फ तीन ट्रेडिंग सत्रों में लगभग 12000 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन उड़ गई।
कैसा रहा फिजिक्सवाला का मार्केट डेब्यू?
बीते 18 नवंबर को शेयरों की लिस्टिंग 33% प्रीमियम के साथ 145 रुपये पर हुई। डेब्यू डे के अंत में यह 156.49 रुपये पर बंद हुआ, यानी IPO प्राइस से 44% ऊपर। दूसरे दिन शेयर 11% टूटकर 138.54 रुपये के लो तक गया, और अंत में 8% गिरकर 143.28 रुपये पर बंद हुआ। तीसरे दिन गिरावट और बढ़ी, शेयर 15% से अधिक टूटकर 121.22 रुपये तक आ गया।
बाय, सेल या होल्ड? क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
स्वस्तिका इनवेस्टमार्ट की शिवानी न्याती के अनुसार, एडटेक और ऑफलाइन कोचिंग सेक्टर में कड़ी प्रतिस्पर्धा है और इसके अलावा रेगुलेटरी अनिश्चितताएं और विस्तार के दौरान प्रॉफिटेबिलिटी को बनाए रखना बड़ी चुनौती है। उन्होंने सलाह दी कि जिन निवेशकों को आईपीओ में अलॉटमेंट मिला है, वे आंशिक मुनाफा बुक करें और बाकी शेयरों को 130 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ होल्ड करें।
फिजिक्सवाला की ग्रोथ स्टोरी
2016 में एक यूट्यूब चैनल के रूप में शुरू हुई यह कंपनी आज भारत की सबसे बड़ी एडटेक फर्म में शामिल है। कंपनी के वित्तीय वर्ष 2025 में 49% रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज हुई जबकि लॉस 1131 करोड़ से घटकर 243 करोड़ रह गया। वैल्यूएशन की बात करें तो यह अपग्रैड (2.25 बिलियन डॉलर) और यूनएकेडमी (3.44 बिलियन डॉलर) जैसे अनलिस्टेड प्रतिस्पर्धियों से भी ऊपर है।
(प्रियंका कुमारी)