Retirement Planning: पेंशनबाजार ने दिया कम उम्र से निवेश का मौका, रिटायरमेंट के बाद मिलेगी वित्तीय सुरक्षा
PB Fintech ने Pensionbazaar लॉन्च कर रिटायरमेंट प्लानिंग को पूरी तरह डिजिटल और सरल बना दिया है। यह प्लेटफॉर्म कम उम्र से निवेश की आदत डालने, सही पेंशन विकल्प चुनने और रिटायरमेंट के बाद आर्थिक व स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेगा। Pensionbazaar भारत में रिटायरमेंट की सोच को नया रूप देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
PB Fintech ने Pensionbazaar लॉन्च कर रिटायरमेंट प्लानिंग को पूरी तरह डिजिटल और सरल बना दिया है।
नई दिल्ली। पीबी फिनटेक ने पेंशन बाजार (Pensionbazaar) नाम के नए डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है। यह प्लेटफॉर्म भारत में रिटायरमेंट प्लानिंग के तरीके में एक बड़ा बदलाव लेकर आया है। अब लोगों को अपने रिटायरमेंट के लिए अलग-अलग योजनाओं की जानकारी जुटाने, तुलना करने और सही विकल्प चुनने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। यह प्लेटफॉर्म एक ही जगह पर पेंशन से जुड़े कई समाधान उपलब्ध कराकर रिटायरमेंट की तैयारी को सरल, पारदर्शी और पूरी तरह डिजिटल बनाने की कोशिश करता है। भारत में बड़ी संख्या में लोग रिटायरमेंट की योजना को या तो बहुत देर से शुरू करते हैं या फिर उसे गंभीरता से नहीं लेते। कई सर्वे और अध्ययनों में यह बात सामने आई है कि 50 साल की उम्र पार करने के बाद ज्यादातर लोग यह महसूस करते हैं कि उन्होंने अपने रिटायरमेंट के लिए पर्याप्त बचत नहीं की।
पेंशनबाजार की शुरुआत के पीछे यही तर्क रहा है कि लोगों को समय रहते इस बात का अहसास कराया जाए और उन्हें सही दिशा में निवेश करने के लिए मार्गदर्शन मिले। यह प्लेटफॉर्म लंबी अवधि की बचत की अहमियत समझाने के साथ-साथ वित्तीय अनुशासन अपनाने में भी मदद करेगा। पेंशनबाजार को एक रिटायरमेंट मार्केटप्लेस के तौर पर पेश किया गया है, जहां निवेशक अपनी जरूरत और आय के अनुसार अलग-अलग पेंशन उत्पादों को देख और चुन सकते हैं। यहां नेशनल पेंशन सिस्टम जैसे सरकारी विकल्पों के साथ-साथ पेंशन आधारित यूएलआईपी और अन्य पेंशन योजनाएं भी उपलब्ध होंगी। इसका मतलब यह है कि निवेशक सिर्फ एक ही तरह के प्रोडक्ट तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि उन्हें कई विकल्पों की तुलना करके सही फैसला लेने का मौका मिलेगा।
इस पहल का एक अहम पहलू यह भी है कि रिटायरमेंट को सिर्फ पैसे तक सीमित नहीं माना गया है। बढ़ती उम्र के साथ स्वास्थ्य खर्च एक बड़ी चिंता बन जाता है। पेंशनबाजार इस जरूरत को समझते हुए रिटायरमेंट के अनुकूल स्वास्थ्य बीमा समाधान भी उपलब्ध कराएगा। इसका मतलब यह है कि व्यक्ति न केवल अपनी आय सुरक्षा की योजना बना सकता है, बल्कि भविष्य के स्वास्थ्य खर्चों के लिए भी खुद को बेहतर तरीके से तैयार कर सकता है। इस प्लेटफॉर्म के लॉन्च का उद्घाटन पीएफआरडीए के अध्यक्ष द्वारा किया जाना यह दिखाता है कि सरकार और नियामक संस्थाएं भी पेंशन योजनाओं की पहुंच को आसान बनाने पर जोर दे रही हैं। पीबी फिनटेक की लीडरशिप का मानना है कि अगर रिटायरमेंट प्लानिंग को सरल और डिजिटल बना दिया जाए, तो ज्यादा से ज्यादा लोग कम उम्र से ही निवेश शुरू करेंगे।
रिपोर्ट: एपी सिंह।