ऑफर: Air India Express ने दिया सिर्फ ₹1350 में उड़ान का मौका, टाइम टू ट्रैवल सेल में यात्रियों की चांदी

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों के लिए शानदार टाइम टू ट्रैवल सेल की घोषणा की है, जिसमें घरेलू उड़ानों का किराया मात्र ₹1350 से शुरू हो रहा है। सीमित समय के इस ऑफर के तहत कम बजट में फ्लाइट बुक कर यात्रा की योजना बनाना पहले से ज्यादा आसान हो गया है। यह स्कीम जनवरी से अप्रैल 2026 के बीच यात्रा करने वालों के लिए बेहद फायदेमंद है।

Updated On 2026-01-14 14:18:00 IST

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों के लिए शानदार टाइम टू ट्रैवल सेल की घोषणा की है, जिसमें घरेलू उड़ानों का किराया मात्र ₹1350 से शुरू हो रहा है।

नई दिल्ली। एयर इंडिया एक्सप्रेस की टाइम टू ट्रैवल सेल आम यात्रियों के लिए हवाई सफर को ज्यादा सस्ता, सुविधाजनक और प्लानिंग के लिहाज से आसान बनाने की एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका मतलब यह है कि जो लोग आने वाले महीनों में घरेलू या अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने की सोच रहे हैं, वे कम किराए में अपनी फ्लाइट बुक कर सकते हैं और यात्रा खर्च में अच्छी खासी बचत कर सकते हैं। इस ऑफर के तहत एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अलग-अलग तरह के किराए पेश किए हैं, ताकि यात्रियों को अपनी जरूरत और बजट के अनुसार विकल्प मिल सके। उदाहरण के तौर पर, अगर कोई यात्री कम सामान के साथ सफर करना चाहता है, तो वह लाइट फेयर विकल्प चुन सकता है, जिसमें बिना चेक-इन बैगेज के घरेलू टिकट सिर्फ 1,350 रुपए से शुरू हो रहे हैं। वहीं, जिन यात्रियों को सामान्य बैगेज की जरूरत होती है, उनके लिए वैल्यू फेयर मौजूद है, जिसमें थोड़ा ज्यादा किराया देकर बैगेज की सुविधा ली जा सकती है।

यात्रियों के लिए ये हैं तीन सुविधाजनक विकल्प

  1. लाइट फेयर (बिना चेक-इन बैगेज): घरेलू मार्गों पर ₹1,350 से और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर 5,450 रुपए से शुरू।
  2. वैल्यू फेयर (स्टैंडर्ड बैगेज सहित): घरेलू मार्गों पर 1,400 रुपए से और अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर 5,550 रुपए से शुरू।
  3. बिजनेस फेयर: घरेलू हवाई मार्गों पर 8,300 रुपए से और अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों पर 8,500 रुपए से शुरू ।

बिजनेस फेयर उन यात्रियों के लिए है, जो ज्यादा आराम, प्राथमिक सेवाएं और अतिरिक्त सुविधाएं चाहते हैं। इस स्कीम की बुकिंग की तय समय-सीमा रखी गई है। यानी यात्रियों को 16 जनवरी 2026 तक टिकट बुक करना होगा, लेकिन यात्रा वे 20 जनवरी से 30 अप्रैल 2026 के बीच कभी भी कर सकते हैं। इससे लोगों को पहले से अपनी छुट्टियों, पारिवारिक यात्राओं, कामकाजी दौरों या अंतरराष्ट्रीय ट्रिप की योजना बनाने का मौका मिलता है। खासकर वसंत ऋतु की छुट्टियों और आने वाले ट्रैवल सीजन के लिए यह ऑफर काफी उपयोगी साबित हो सकता है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस ऑफर में अतिरिक्त बचत के कई रास्ते भी खोले हैं। मोबाइल ऐप से टिकट बुक करने या वेबसाइट पर नेट बैंकिंग से भुगतान करने पर कन्वीनिएंस फीस नहीं ली जा रही है, जिससे कुल खर्च और कम हो जाता है।

इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर बैगेज, सीट और भोजन जैसी सेवाएं भी रियायती दरों पर जोड़ी जा सकती हैं। इसका मतलब यह है कि यात्री अपनी जरूरत के अनुसार सेवाएं चुनकर ही भुगतान करें। लॉयल्टी प्रोग्राम के सदस्यों, छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और सशस्त्र बलों से जुड़े लोगों के लिए यह ऑफर और भी फायदेमंद है, क्योंकि उन्हें अतिरिक्त छूट और सुविधाएं मिलती हैं। साथ ही, ईएमआई और बाय नाउ पे लेटर जैसे विकल्पों का मतलब यह है कि यात्रा का खर्च एक साथ देने की मजबूरी नहीं है, बल्कि उसे आसान किस्तों में भी चुकाया जा सकता है। कुल मिलाकर, यह ऑफर सस्ते किराए, लचीले विकल्प और अतिरिक्त छूट के जरिए यात्रियों को ज्यादा किफायती और तनाव-मुक्त हवाई यात्रा का मौका देता है।

रिपोर्ट: एपी सिंह।

Tags:    

Similar News