NSDL IPO Listing: एनएसडीएल शेयर किस प्राइस पर हो सकता लिस्ट, GMP ने दे दिए संकेत

NSDL IPO Listing Price Prediction: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड का शेयर 6 अगस्त को स्टॉक मार्केट में एंट्री करेगा। इसके आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्त हलचल है। लिस्टिंग में बड़ा मुनाफा मिलने के संकेत मिल रहे।

By :  Desk
Updated On 2025-08-05 15:37:00 IST

NSDL IPO Listing Price Prediction

NSDL IPO Listing Price Prediction: नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयर 6 अगस्त को स्टॉक मार्केट में एंट्री लेने जा रहे और इससे पहले ही बाज़ार में आईपीओ को लेकर जबरदस्त रुझान देखा जा रहा। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के मुताबिक NSDL के शेयर 135 के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे, जो इश्यू प्राइस के ऊपरी बैंड 800 के मुकाबले करीब 17 फीसदी की लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा।

NSDL का IPO 30 जुलाई से 1 अगस्त तक खुला था और इसे कुल 41 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। खास बात यह रही कि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) और नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला है जबकि रिटेल निवेशकों ने भी अच्छी भागीदारी दिखाई है।

मेहता इक्विटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, रिसर्च एनालिस्ट प्रशांत तापसे ने कहा, 'NSDL की डिपॉजिटरी और कस्टोडियल सेवाओं में मजबूत पकड़ है। इसका तकनीकी ढांचा और इंडस्ट्री का भरोसा इसे CDSL के साथ मिलकर एक डुओपॉली पोजिशन में खड़ा करता है।' NSDL को निवेशक लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करें, यह सलाह लगभग सभी मार्केट एक्सपर्ट्स दे रहे हैं। 

NSDL ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 22.3% की वृद्धि के साथ 343 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, साथ ही इसका EBITDA मार्जिन 32.1% रहा। कंपनी लगभग 3.94 करोड़ डिमैट अकाउंट्स और 510 लाख करोड़ की एसेट्स को संभाल रही। हालांकि आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) था, यानी कंपनी को कोई डायरेक्ट कैश नहीं मिलेगा, लेकिन फिर भी इसका मार्केट में उतरना एक बड़ा घटनाक्रम है। NSDL अब CDSL के बाद भारत की दूसरी ऐसी डिपॉजिटरी बन जाएगी जो स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड होगी।

1996 में डिपॉजिटरीज़ एक्ट के लागू होने के बाद NSDL ने भारत में डिमैटरियलाइज़ेशन की शुरुआत की थी और तब से ही यह देश की वित्तीय प्रणाली की एक मज़बूत रीढ़ बन चुकी है।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News