Rules Change: 1 अप्रैल से क्या-क्या बदल जाएगा, जेब कटेगी तो राहत भी मिलेगी

Rules Change: आइए, जानते हैं कि 1 अप्रैल 2025 से कौन-कौन से नए नियम लागू होंगे और उनका आपके वित्तीय जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

Updated On 2025-03-27 09:59:00 IST
Rules Change

Rules Change: नए वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआत के साथ ही बैंकिंग, टैक्स और डिजिटल ट्रांजैक्शन से जुड़े कई नियम बदलने जा रहे हैं। ये बदलाव एटीएम ट्रांजैक्शन, यूपीआई, बचत खाते, क्रेडिट कार्ड, टैक्स नियमों और डीमैट अकाउंट से संबंधित हैं, जो आम जनता की जेब पर सीधा असर डालेंगे। आइए, जानते हैं कि 1 अप्रैल 2025 से कौन-कौन से नए नियम लागू होंगे और उनका आपके वित्तीय जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

एटीएम से पैसे निकालना होगा महंगा
अगर आप किसी अन्य बैंक के एटीएम से बार-बार पैसे निकालते हैं, तो यह नियम आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। RBI के नए नियमों के तहत अब कोई भी ग्राहक दूसरे बैंक के एटीएम से महीने में केवल तीन बार मुफ्त में पैसे निकाल सकेगा। इसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 20 से 25 रुपये तक का शुल्क लगेगा।

बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस जरूरी
अगर आपके बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस नहीं है, तो बैंक जुर्माना लगा सकता है। यह सीमा हर बैंक के अनुसार अलग-अलग होगी। इसका असर उन पर होगा जिन ग्राहकों का अकाउंट मिनिमम बैलेंस से कम रहेगा, उन्हें अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है।

50,000 रुपए से अधिक के चेक पर लागू होगा पॉजिटिव पे सिस्टम
अब 50,000 रुपए से अधिक का चेक जारी करने पर ग्राहकों को पहले बैंक को सूचना देनी होगी। यह नया नियम चेक धोखाधड़ी को रोकने के लिए लागू किया गया है।

डिजिटल बैंकिंग में बढ़ेगा AI का उपयोग
अब बैंकों में डिजिटल सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन का ज्यादा उपयोग होगा।

क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड्स में कटौती
SBI और IDFC First Bank सहित कई बैंकों ने क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स और अन्य लाभों में कटौती की है।

निष्क्रिय UPI खाते होंगे बंद
अगर आपका UPI अकाउंट लंबे समय से निष्क्रिय है, तो बैंक उसे बंद कर सकता है।

एजुकेशन लोन पर हटाया गया टीडीएस
अब स्पेसिफिक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस से लिए गए एजुकेशन लोन पर 0.5% TCS कटौती को हटा दिया गया है।

डिविडेंड और म्यूचुअल फंड्स पर TDS लिमिट बढ़ी
अब डिविडेंड से हुई कमाई पर TDS की लिमिट को 5,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया गया है।

एलपीजी की कीमतों में बदलाव संभव
हर महीने की 1 तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है। ऐसे में 1 अप्रैल 2025 को गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है।

Similar News