'ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की बहादुरी का प्रतीक': रिलायंस समूह ने वापस लिया आवेदन, कहा-ट्रेडमार्क पंजीयन का इरादा नहीं

Operation Sindoor: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार (8 मई) को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ट्रेडमार्क के रूप में पंजीकृत करने का आवेदन वापस ले लिया। कहा, जूनियर अधिकारी ने बिना अनुमति जनजाने में यह आवेदन किया था।

Updated On 2025-05-08 17:10:00 IST
Reliance Operation Sindoor Trademark

Reliance Operation Sindoor Trademark: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को ट्रेडमार्क के रूप में पंजीकृत करने का हमारा कोई इरादा नहीं है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार (8 मई) को आवेदन वापस लेते हुए कहा, ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की बहादुरी का प्रतीक और राष्ट्रीय चेतना का हिस्सा है। इसे ट्रेडमार्क के रूप में पंजीकृत कराने का आवेदन जूनियर अधिकारी ने अनजाने में किया था, जिसे वापस ले लिया गया है।  

ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व 
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया, 'इंडिया फर्स्ट' के आदर्श वाक्य के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता है। रिलायंस ग्रुप और उसके सभी हितधारकों को ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व है। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना की यह गौरवपूर्ण उपलब्धि है। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में रिलायंस ग्रुप सरकार और सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है।

7 मई को किया था आवेदन 
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, रिलायंस समूह के एक जूनियर अधिकारी ने बिना अनुमति के यह आवेदन बुधवार (7 मई) सुबह 10.42 बजे से शाम 6.27 बजे के प्रस्तुत किए गए थे। जिसमें शिक्षा-प्रशिक्षण, फिल्म, मीडिया प्रोडक्शन और डिजिटल सामग्री वितरण, प्रकाशन और सांस्कृतिक गतिविधियोंं में 'ऑपरेशन सिंदूर' इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी गई थी। 

Similar News