Gold Silver Rate Today: सोना नरम, चांदी की चमक बढ़ी, जानिए 22 और 24 कैरेट सोने के लेटेस्ट रेट
Gold Silver Rate Today: मंगलवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय संकेतों के बीच सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली, जबकि चांदी ने शुरुआती कमजोरी के बाद मजबूती दिखाई। जानिए आज देश के प्रमुख शहरों में 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के ताजा भाव और बाजार की चाल के मायने।
Gold Silver Rate Today, 13 January
Gold Silver Rate Today: सोना और चांदी की कीमतों में मंगलवार को आई हलचल दिखाती है कि कीमती धातुओं का बाजार इस समय कई घरेलू और वैश्विक कारकों के दबाव में है। जहां एक ओर सोने में हल्की नरमी देखने को मिली, वहीं दूसरी ओर चांदी ने शुरुआती गिरावट के बाद मजबूती दिखाकर निवेशकों का ध्यान खींचा। ऐसे उतार-चढ़ाव यह संकेत देते हैं कि निवेशक फिलहाल सुरक्षित निवेश और मुनाफावसूली के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं। घरेलू वायदा बाजार में चांदी की चाल काफी दिलचस्प रही। कारोबार की शुरुआत में चांदी कमजोर खुली, लेकिन कुछ ही समय में इसमें जोरदार रिकवरी देखने को मिली और कीमतें ऊपर की ओर बढ़ गईं। यह बताता है कि निचले स्तरों पर खरीदारी का समर्थन मौजूद है। चांदी में अक्सर तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है, क्योंकि इसमें निवेश और औद्योगिक मांग दोनों का असर पड़ता है। जैसे ही कीमतें गिरती हैं, कुछ निवेशक इसे खरीदारी का मौका मानते हैं, जिससे भाव दोबारा संभल जाते हैं।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार, 13 जनवरी को मार्च की डिलीवरी वाली चांदी 0.10% या 270 रुपए की गिरावट के साथ 2,68,700 रुपए प्रति किलो पर खुली। लेकिन थोड़ी देर बाद बाजार ने पलटी मारी और यह 1.16% ऊपर चढ़कर 2,72,974 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। वहीं, फरवीर की डिलीवरी वाला सोना 0.12% कमजोर होकर 1,41,863 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कामकाज कर रहा था। अगर इंटरनेशनल मार्केट की बात करें, तो स्पॉट चांदी 1.6% टूटकर 83.62 डॉलर प्रति औंस पर आ गई, जबकि सोमवार को यह 86.22 डॉलर के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गई थी। इस गिरावट की वजह अमेरिका में फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता पर सवाल उठना बताया जा रहा है। दरअसल, ट्रंप प्रशासन ने फेड चेयरमैन पर आपराधिक जांच की धमकी दी है।
देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमत
मंगलवार, 13 जनवरी को चेन्नई में 24 कैरेट सोना 1,43,680 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 1,31,700 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रही है। मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, केरल और पुणे में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,42,530 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जबकि 22 कैरेट सोना 1,30,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोना 1,42,680 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,30,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बेचा जा रहा है। वहीं, अहमदाबाद और वडोदरा में 24 कैरेट सोने का भाव 1,42,580 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव 1,30,700 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा है।
(एपी सिंह की रिपोर्ट)