New Rules: 1 नवंबर से बदल जाएंगे 2 बैंकों के क्रेडिट कार्ड नियम, दिवाली शॉपिंग में ध्यान से करें इस्तेमाल

Credit Cards Rules: सबसे बड़े सर्वाजनिक बैंक एसबीआई और प्राइवेट बैंक ICICI ने अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव करने की घोषणा की है। नए रूल दिवाली के ठीक बाद लागू हो जाएंगे।

Updated On 2024-10-24 18:12:00 IST
New Credit Cards Rules

Credit Cards Rules: दिवाली के बाद अगले महीने यानी 1 नवंबर से देश के दो बड़े बैंकों एसबीआई (SBI) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में अहम बदलावों का ऐलान किया है। नए नियम फेस्टिव सीजन के ठीक बाद लागू होंगे, जिसका सीधा असर बैंक के ग्राहकों पर पड़ेगा।

ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव
आईसीआईसीआई बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के कई बेनिफिट्स और फीस स्ट्रक्चर में बदलाव किया है। ये बदलाव 15 नवंबर 2024 से लागू होंगे। जैसे- 

  • अब ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से किए गए सरकारी लेन-देन पर कोई रिवार्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे।
  • फ्यूल खर्च 1 लाख रुपये प्रति माह से अधिक होने पर सरचार्ज छूट नहीं मिलेगी।
  • ICICI के DreamFolks कार्ड पर अब स्पा एक्सेस बंद कर दी गई है।
  • अनुअल फी रिवर्सल के लिए क्रेडिट कार्ड से किए गए रेंट पेमेंट, सरकारी और शिक्षा से संबंधित पेमेंट्स अब शामिल नहीं होंगे।
  • यूटिलिटी पेमेंट 50,000 रुपए से अधिक होने पर 1 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।
  • फ्यूल ट्रांजैक्शन 10,000 रुपये से अधिक होने पर भी 1 प्रतिशत का शुल्क देना होगा।

SBI के क्रेडिट कार्ड नियमों में क्या हुआ बदलाव?
SBI ने भी अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव करते हुए ट्रांजैक्शन फीस बढ़ाई है, जो 1 नवंबर 2024 से लागू होगी।

  • सभी अन-सेक्योर्ड SBI क्रेडिट कार्ड्स पर अब फाइनेंस चार्ज प्रति माह 3.75 प्रतिशत होगा। यह बदलाव गैलेंट्री और डिफेंस कार्डों पर लागू नहीं होगा।
  • SBI RuPay कार्ड से किए गए यूटिलिटी पेमेंट्स 50,000 रुपए प्रति माह से ज्यादा होने पर 1 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क लागू होगा। यह नया नियम 1 दिसंबर 2024 से प्रभावी होगा।

इन नए नियमों के लागू होने से पहले ग्राहकों को अपने क्रेडिट कार्ड के उपयोग और उससे जुड़ी शर्तों पर विशेष ध्यान देना होगा ताकि अतिरिक्त शुल्क और अन्य वित्तीय बोझ से बचा जा सके।

Similar News