Indian Railways Rules: ट्रेन की मिडिल बर्थ का हुआ है रिजर्वेशन? जानें सोने के लिए किस वक्त खोल सकते हैं सीट

Indian Railways Rules: आपको सफर के लिए रिजर्वेशन में मिडिल बर्थ मिली है, तो जान लें सोने के लिए सीट कब खोली जा सकती है।

By :  Desk
Updated On 2025-04-26 14:02:00 IST
मिडिल बर्थ को लेकर भारतीय रेल्वे के नियम।

Indian Railways Rules: ट्रेन की मिडिल बर्थ खोलने को लेकर कई बार यात्रियों के बीच कहासुनी हो जाती है। कई लोग जल्दी सोने की आदत रखते हैं, ऐसे में वे शाम से ही मिडिल बर्थ खोलने लगते हैं, जिससे साथी पैसेंजर्स से विवाद की स्थिति बन सकती है। आपका टिकट भी अगर मिडिल बर्थ का है तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि रात के सफर में सोने के लिए किस वक्त मिडिल बर्थ खोलने का नियम है। 

स्लीपर क्लास, थर्ड एसी और सेकंड एसी कोचों में लोअर, मिडिल और अपर बर्थ होती हैं। मिडिल बर्थ खोलने को लेकर रेलवे ने साफ गाइडलाइन बनाई है। अगर आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं और मिडिल बर्थ पर सोने या बैठने की सोच रहे हैं, तो आपको ये नियम जरूर पता होने चाहिए।

मिडिल बर्थ खोलने का समय
भारतीय रेलवे के अनुसार, मिडिल बर्थ को खोलने का समय तय है। मिडिल बर्थ को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही खोला जा सकता है। इससे पहले या बाद में अगर कोई यात्री मिडिल बर्थ खोलने की कोशिश करता है तो लोअर बर्थ वाले यात्री उसे ऐसा करने से मना कर सकते हैं।

अगर विवाद की स्थिति बनती है, तो यात्री ट्रेन में मौजूद टीटीई (TTE) से शिकायत कर सकते हैं। रेलवे ने यह नियम इसलिए बनाया है ताकि दिन के समय लोअर बर्थ वाले यात्री आराम से बैठ सकें और असुविधा न हो।

इसे भी पढ़ें: Driving License: घर बैठे ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए करें अप्लाई, मिनटों में हो जाएगी ऑनलाइन प्रोसेस

रात के समय टिकट चेकिंग का नियम
यात्रियों की नींद और सफर को बिना खलल के पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे ने टिकट चेकिंग को लेकर भी नियम बनाया है। रेलवे बोर्ड के सर्कुलर के अनुसार, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक टीटीई सामान्यत: टिकट चेक नहीं कर सकते। यह नियम उन यात्रियों पर लागू होता है जो यात्रा पहले से कर रहे हैं।

हालांकि, जिन यात्रियों की यात्रा रात 10 बजे के बाद शुरू होती है, उनका टिकट टीटीई चेक कर सकता है। इससे पुराने यात्री रात में चैन की नींद ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: PF Balance: पीएफ का बैलेंस चेक करना है लेकिन भूल गए हैं UAN नंबर? चिंता न करें! 1 मिनट में इस तरह लगेगा पता

अन्य जरूरी बातें
रेलवे का नियम है कि रात के समय मुख्य लाइट बंद कर दी जाती है और सिर्फ नाइट लाइट चालू रहती है ताकि यात्रियों को सोने में कोई दिक्कत न हो। यात्रियों को इस दौरान तेज आवाज में बात करने, गाना बजाने या किसी को परेशान करने से भी बचना चाहिए। बीमार, वृद्ध और गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

अगर कोई यात्री इन नियमों का उल्लंघन करता है तो आप तुरंत टीटीई या संबंधित रेलवे अधिकारी से शिकायत कर सकते हैं। रेलवे ने ये नियम यात्रियों की सुविधा और सफर को आरामदायक बनाने के लिए बनाए हैं, इसलिए इनका पालन करना सभी का फर्ज है।

 

(कीर्ति)

Similar News