Gold-Silver price today: गोल्ड एक बार फिर रिकॉर्ड हाई पर, चांदी भी रोज तोड़ रहा रिकॉर्ड, जानें अपने शहर का लेटेस्ट प्राइस
Gold-Silver price today: कीमती धातु सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी बनी हुई है। सोमवार को इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत करीब 0.75% बढ़कर रिकॉर्ड स्तर $4387.02 प्रति औंस पर पहुंच गई। वहीं, चांदी भी रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रही।
Gold-silver rate today in india: सोने और चांदी की कीमतों में उछाल हुआ है।
Gold-Silver price today: गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में तेजी का सिलसिला बरकरार है। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत करीब 0.75 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड $4387.02 प्रति औंस पर पहुंच गई। दूसरी ओर चांदी की चमक कम होने का नाम नहीं ले रही। इंटरनेशनल बाजार में चांदी सोमवार को करीब 2.30 फीसदी बढ़कर 68.84 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
अगर, घरेलू वायदा बाजार की बात करें तो सोने और चांदी दोनों में जोरदार तेजी देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में सोने के भाव करीब 1% चढ़े जबकि चांदी ने 2% से ज्यादा की छलांग लगाई। इसकी बड़ी वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदें और मजबूत स्पॉट डिमांड मानी जा रही।
पिछले हफ्ते फेड ने एक चौथाई फीसदी की कटौती की थी, जिससे बाजार को और राहत मिली। इसके अलावा सुरक्षित निवेश की मांग और डॉलर की कमजोरी ने भी सोने को बल दिया है।
गोल्ड ऑल टाइम हाई पर
MCX पर सुबह करीब 9:15 बजे फरवरी डिलीवरी वाला सोना 0.77% की तेजी के साथ 135224 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा। वहीं, मार्च डिलीवरी वाली चांदी 2.39% उछलकर 213412 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। चांदी ने कारोबार के दौरान 213844 रुपये प्रति किलो का नया रिकॉर्ड हाई भी छुआ।
भारतीय घरेलू बाजार में सोमवार सुबह के कारोबार में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 10 रुपये घट गई। गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 134170 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत भी 10 रुपये के आसपास घटी है। अब 22 कैरेट सोना 122990 (10 ग्राम) में मिल रहा। वहीं, 1 किलो चांदी 213900 में बिक रही थी।
अमेरिकी फेड रेट कट की उम्मीदों के कारण सोना चमका
बाजार जानकारों का कहना है कि निवेशक इस उम्मीद में बुलियन की ओर रुख कर रहे कि अमेरिकी फेड जनवरी में ब्याज दरों में कटौती कर सकता। हाल ही में अमेरिका के महंगाई के आंकड़े उम्मीद से नरम रहे हैं, जिससे दरों में राहत की संभावना और मजबूत हुई है।
रिलायंस सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक, "सोने की कीमतें सोमवार को 4,380 डॉलर प्रति औंस के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गईं। इसके पीछे अमेरिकी ब्याज दरों में आगे और कटौती की उम्मीद और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव हैं। बाजार अगले साल फेड की ओर से दो और रेट कट को पहले ही कीमतों में जोड़ रहा है।"
चांदी भी रोज तोड़ रहा नए रिकॉर्ड
वैश्विक स्तर पर तनाव भी सोने-चांदी को सपोर्ट दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका वेनेजुएला के पास एक और जहाज पर नजर रखे हुए है, इससे पहले इस महीने दो टैंकर जब्त किए जा चुके हैं। वहीं यूक्रेन ने पहली बार मेडिटेरेनियन सागर में एक रूसी टैंकर पर हमला किया है। ऐसे हालात में सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग बढ़ जाती है।
सोने में 2025 में 70 फीसदी की तेजी आई
घरेलू बाजार की बात करें तो इस साल स्पॉट गोल्ड की कीमतों में 55000 रुपये से ज्यादा यानी करीब 73% की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी। इसकी वजह अमेरिकी टैरिफ से वैश्विक आर्थिक सुस्ती की चिंता, सेंट्रल बैंकों की मजबूत खरीद, भू-राजनीतिक तनाव और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें हैं।
बड़े शहरों में 24 कैरेट सोने की कीमत
मुंबई और कोलकाता में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 134170 रहा। चेन्नई में कीमत 135270 प्रति 10 ग्राम रही। वहीं, दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 134320 दर्ज की गई। मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में 22 कैरेट सोना 122990 (प्रति 10 ग्राम) में बिक रहा था। चेन्नई में इसकी कीमत 123990 रही।
दिल्ली की अगर बात करें तो 22 कैरेट सोने की कीमत 123140 (प्रति 10 ग्राम) थी। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 1 किलो चांदी की कीमत 213900 पर रही। वहीं, चेन्नई में चांदी काफी महंगी रही और इसका भाव 2,25,900 प्रति किलो रहा।
गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि अगर मौजूदा हालात बने रहे तो दिसंबर 2026 तक सोने के दाम 14% तक बढ़कर 4,900 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकते हैं। बैंक के मुताबिक, इसमें सबसे बड़ा रोल सेंट्रल बैंक की मांग और फेड की नरम मौद्रिक नीति का होगा।
(प्रियंका कुमारी)