Silver price today: चांदी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 2025 में कीमतें 131% उछलीं; एमसीएक्स पर 2.15 लाख के पार

Silver price today: एमसीएक्स पर चांदी की कीमतें 2.15 लाख प्रति किलो के पार पहुंच गईं हैं। ये नया रिकॉर्ड है। 2025 में अबतक सिल्वर की कीमतें 131 फीसदी बढ़ चुकी हैं। इसका बड़ा कारण डिमांड और सप्लाई के बीच का बड़ा अंतर है।

Updated On 2025-12-23 13:07:00 IST

Silver price today in india: चांदी की कीमतें रोज नए रिकॉर्ड बना रहीं। 

Silver price today: चांदी की कीमतें लगातार नए रिकॉर्ड बना रही। मजबूत औद्योगिक मांग और सप्लाई की कमी के चलते सफेद धातु में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही। मंगलवार (23 दिसंबर) को एमसीएक्स पर 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव 2,15,883 प्रति किलो तक पहुंच गया। यह पिछले क्लोजिंग भाव 212872 से करीब 1.42 फीसदी ज्यादा है। इससे पहले 22 दिसंबर को चांदी ने 214583 का स्तर छुआ था, जिसे अब पीछे छोड़ दिया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी की चमक बरकरार है। स्पॉट सिल्वर मंगलवार को 69 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया। एक ही दिन में इसमें 0.73% और एक हफ्ते में करीब 9 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। बाजार जानकारों का मानना है कि यह तेजी सिर्फ सट्टेबाजी नहीं, बल्कि मजबूत बुनियादी कारणों पर टिकी है।

क्यों चढ़ रहे हैं चांदी के दाम?

22 दिसंबर को जारी ऑगमेंट बुलियन रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में अब तक चांदी के फ्यूचर्स में 131 फीसदी का उछाल आ चुका और इस दौरान 15 बार नए रिकॉर्ड बने हैं। रिपोर्ट के अनुसार, खनन कार्यों में रुकावट और बाजार में उपलब्ध चांदी का सीमित स्टॉक सप्लाई संकट पैदा कर रहा। वहीं, अमेरिका में ब्याज दरों में संभावित कटौती और डॉलर की कमजोरी से निवेशकों का रुझान चांदी की ओर बढ़ रहा। इसके अलावा, वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव भी चांदी को सुरक्षित निवेश के तौर पर मजबूती दे रहे।

ऑगमेंट का अनुमान है कि अगर तेजी का यह रुख बना रहा तो अगला लक्ष्य $70 और उसके बाद $72 हो सकता है। वहीं, मजबूत सपोर्ट $64.50 यानी लगभग 2 लाख के आसपास माना जा रहा।

देशभर में लगभग एक जैसे भाव

देश के बड़े शहरों में चांदी के दाम लगभग एक जैसे बने हुए हैं। शहरों के बीच मामूली फर्क स्थानीय टैक्स, ज्वैलर्स के मार्जिन और ट्रांसपोर्ट लागत की वजह से है। कुल मिलाकर रेट्स में कोई बड़ा अंतर नहीं दिख रहा।

City-wise silver prices in India Today

शहरचांदी की कीमत (प्रति किलो)
चेन्नई234000 लाख
मुंबई223000 लाख
दिल्ली223000 लाख
कोलकाता223000 लाख
बेंगलुरु 223000 लाख
हैदराबाद223000 लाख
केरल234100 लाख

आगे चांदी की कीमतों में क्या होगा?

रिपोर्ट के मुताबिक, तकनीकी तौर पर चांदी शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म दोनों में पॉजिटिव बनी हुई है। हालांकि, यह तेजी अब परिपक्व दौर में है और आने वाले महीनों में बाजार कुछ समय के लिए ठहर सकता है। कच्चे माल, खासकर धातुओं में तेजी और मंदी का चक्र चलता रहता है।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News