Whiskey Market: भारत में अमेरिकन व्हिस्की पर इम्पोर्ट ड्यूटी में कटौती, जानें कीमतों में क्या होगा बदलाव?

Whiskey Market: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक के बाद अमेरिकी शराब पर इम्पोर्ट ड्यूटी में भारी कटौती की गई है। इससे भारतीय बाजार में कीमतें कम हो जाएंगी। 

By :  Desk
Updated On 2025-02-16 11:49:00 IST
American Bourbon Whiskey

Whiskey Market: भारत में विदेशी शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। भारत सरकार ने बॉर्बन व्हिस्की पर आयात शुल्क को 150% से घटाकर 50% कर दिया है। यह फैसला भारत-अमेरिका व्यापार वार्ताओं के तहत लिया गया है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को और मजबूत किया जा सके। हालांकि, 50% का एग्रीकल्चर सेस (AIDC) अब भी लागू रहेगा, जिससे इन आयातों पर कुल कर प्रभाव दोगुना हो जाएगा।

इन ब्रांड पर होगा असर?
केवल अमेरिकी बॉर्बन व्हिस्की पर यह कटौती लागू होगी। अन्य विदेशी शराबों पर अभी भी 100% आयात शुल्क लागू रहेगा। प्रमुख ब्रांड्स जैसे Jack Daniel’s, Jim Beam, Maker’s Mark को इसका सीधा फायदा मिलेगा। भारत ने 2023-24 में $2.5 मिलियन मूल्य की बॉर्बन व्हिस्की आयात की, जिसमें $0.75 मिलियन अमेरिका से आयात हुआ।

क्या इससे कीमतों में भारी गिरावट आएगी?

  • नहीं, क्योंकि 50% का AIDC लागू रहेगा, जिससे कीमतों में अपेक्षित कमी कम होगी।
  • राज्यों के स्थानीय टैक्स और एक्साइज ड्यूटी भी कीमतों को प्रभावित करेंगे।
  • इससे अमेरिकी बॉर्बन व्हिस्की का बाजार विस्तार होगा, लेकिन कीमतों में मामूली कमी देखने को मिलेगी।

व्यापार वार्ताओं में अमेरिका और भारत का लक्ष्य
भारत और अमेरिका 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को $500 बिलियन तक बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। दोनों देश आगे शुल्क में और कटौती करने और व्यापारिक पहुंच को बढ़ाने पर विचार कर रहे हैं।

बॉर्बन व्हिस्की: एक अमेरिकी पहचान
बॉर्बन व्हिस्की को अमेरिकी कांग्रेस ने 1964 में "अमेरिका का विशिष्ट उत्पाद" घोषित किया था। यह विशेष रूप से 51% या उससे अधिक मकई से तैयार होती है और चारकोल से जले हुए ओक बैरल में परिपक्व की जाती है, जिससे इसका विशिष्ट मीठा स्वाद आता है।

(मंजू कुमारी)

Similar News