New Income Tax Act: नए ITR फॉर्म जनवरी तक होंगे नोटिफाई, कब तक लागू होगा नया एक्ट? और क्या बदलेगा

New Income Tax Act: नया इनकम टैक्स एक्ट अगले साल अप्रैल से लागू होगा और आईटीआर फॉर्म जनवरी तक जारी किए जाएंगे। कानून में कोई नई कर दर नहीं लगाई जाएगी, सिर्फ जटिल भाषा हटाई गई है।

Updated On 2025-11-18 14:35:00 IST

नया इनकम टैक्स एक्ट अगले साल अप्रैल से लागू होगा। 

New Income Tax Act: आयकर विभाग अगले साल से लागू होने वाले इनकम टैक्स एक्ट, 2025 के तहत तैयार किए जा रहे नए रिटर्न फॉर्म और नियमों को जनवरी तक नोटिफाई कर देगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन रवि अग्रवाल ने यह जानकारी दी। विभाग का पूरा फोकस इस बात पर है कि नए कानून के तहत रिटर्न फॉर्म इतने सरल हों कि टैक्सपेयर्स बिना किसी परेशानी के उन्हें भर सकें।

दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में टैक्सपेयर्स’ लाउंज लॉन्च करने के दौरान अग्रवाल ने कहा, 'हम फॉर्म और नियम डिजाइन कर रहे हैं। कोशिश है कि इन्हें जनवरी में जारी कर दिया जाए, ताकि टैक्सपेयर्स के पास अपनी सिस्टम प्रक्रियाओं को अपडेट करने के लिए पर्याप्त समय हो।'

नया कानून क्यों खास है?

इनकम टैक्स एक्ट, 2025 को संसद ने 12 अगस्त को मंजूरी दी थी। यह 6 दशक पुराने इनकम टैक्स एक्ट, 1961 की जगह लेगा। नए कानून का मकसद टैक्स ढांचे को सरल बनाना और भाषा को आसान करके इसे सभी के लिए समझने योग्य बनाना है। सरकार का कहना है कि नए कानून में किसी भी तरह की नई कर दर लागू नहीं की गई है, बल्कि सिर्फ भाषा को सरल किया गया है, ताकि आम करदाता जटिल आयकर प्रावधानों को आसानी से समझ सके।

नए कानून में बड़े बदलाव

1961 वाले आयकर कानून में 819 सेक्शन थे जबकि नए कानून में इन्हें घटाकर 536 कर दिया गया। चैप्टर की संख्या भी 47 से घटाकर 23 कर दी गई है। कानून में शब्द संख्या को 5.12 लाख से घटाकर 2.6 लाख किया गया है यानी कानून लगभग आधा हल्का हो गया। 1961 के घने टेक्स्ट की जगह अब 39 नई टेबल और 40 फॉर्मूले दिए जाएंगे, जिससे टैक्स कैलकुलेशन और भी आसान होगा।

टीडीएस के क्वार्टरली रिटर्न फॉर्म और ITR फॉर्म सहित सभी फॉर्म फिर से डिजाइन किए जा रहे। CBDT के मुताबिक, इन फॉर्म को टैक्सपेयर-फ्रेंडली बनाने के लिए डायरेक्टोरेट ऑफ सिस्टम्स और टैक्स पॉलिसी डिवीजन मिलकर काम कर रहे हैं। कानून मंत्रालय से मंजूरी के बाद इन्हें संसद के सामने रखा जाएगा।

कब लागू होगा नया टैक्स कानून?

Income Tax Act, 2025 अगले वित्त वर्ष 1 अप्रैल 2026 से प्रभावी होगा। इससे टैक्स रिटर्न फाइलिंग प्रक्रिया काफी सरल होने की उम्मीद है।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News